IND vs SA : साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा पहली बार बतौर टेस्ट कप्तान भारत दौरे पर आये हैं. बवुमा ने अभी तक रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के चाइनामैंन स्पिनर कुलदीप यादव का सामना नहीं किया था. लेकिन पिछले सप्ताह जब इंडिया ए के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने कुलदीप की गेंदों का सामना किया तो अब उनका डर भी बाहर आया. बवुमा का मानना है कि कुलदीप विकेट से गेंद को अंदर और बाहर घुमा सकते हैं और उनकी गेंद पर चकमा खाना आम बात है.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव को लेकर टेंबा बवुमा ने क्या कहा ?
कोलकाता टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव को लेकर साउथ अफ्रीकी टीम खौफ में है. उनके कप्तान टेंबा बवुमा ने पहली बार साउथ अफ्रीक ए के लिए हाल ही में खेलते हुए कुलदीप यादव का सामना किया और अब कोलकाता टेस्ट से पहले इस गेंदबाज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैंने पहली बार उनका सामना किया और समझ गया कि वह किस क्वालिटी के गेंदबाज हैं. मैं उनको कोलकाता मे होने वाले मैच के बजाए बाकी किसी ए गेम में ही खेलना चाहूंगा. अगर वो कोलकाता में खेलते हैं तो जाहिर सी बात है कि उनके सतर्क रहना होगा. कुलदीप यादव एक विकेट टेकर गेदबाज है और उनका सामना करने के लिए थोड़ा टाइम क्रीज पर बिताना होगा. वो एक ही जगह से गेंद को अंदर और बाहर लेकर जा सकते हैं. जिसके चलते वो बैटर को काफी चकमा और धोखा देते हैं. उनके गेंद ज्यादा घूमती नहीं लेकिन उनके पास कमाल की कला मौजूद है.
टेंबा बवुमा का भारत में कैसा है प्रदर्शन ?
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं लेकिन वो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव का सामना करते नजर आएंगे. अगर शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका देते हैं. टेंबा बवुमा साल 2015 और साल 2019 का दौरा मिलाकर भारत में चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 19 की लचर औसत से सिर्फ 152 रन ही बना सके और 38 रन की पारी उनकी बेस्ट रही.
ये भी पढ़ें :-
साउथ अफ्रीका ने 1 पर 3 विकेट गंवाने के बाद बनाए 285 रन,जानिए बॉलर्स ने क्या किया
शुभमन गिल की टीम का तूफानी प्लेयर मुंबई इंडियंस से जुड़ा, करोड़ों में हुआ ट्रेड
ADVERTISEMENT










