IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. ये मैच सीरीज का परिणाम तय करेगा, क्योंकि जीतने वाली टीम ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. ऐसे में तीसरे वनडे से पहले आइए जानते हैं कि विशाखापत्तनम की पिच कैसी है और टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक कैसा प्रदर्शन कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
विशाखापत्तनम मैदान का क्या है हाईएस्ट स्कोर ?
विशाखापत्तनम में अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 233 रन और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 213 रन है. इस मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन का हाईएस्ट वनडे स्कोर बनाया था. वहीं, सबसे कम स्कोर 76 रन श्रीलंका की महिला टीम का रहा है.
विशाखापत्तनम में कितने मैच खेल चुकी है टीम इंडिया ?
टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 10 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे सात में जीत और दो में हार मिली है. एक मैच टाई रहा था. आखिरी बार भारत ने विशाखापत्तनम में 2023 में वनडे खेला था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था.
विशाखापत्तनम की कैसी है पिच ?
विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है. शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, जिसके बाद स्पिन गेंदबाज़ प्रभाव डाल सकते हैं. यदि भारतीय बल्लेबाज़ टिककर खेलते हैं, तो 300+ का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दांव पर सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पहले रांची वनडे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारत के लिए दोनों वनडे में विराट कोहली ने शतक जड़े. लेकिन दूसरे वनडे में 358 रन बनाने के बावजूद भारत को हार झेलनी पड़ी. अब सीरीज का अंतिम मुकाबला छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा, जिसमें टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
SA के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के लिए बेताब टीम इंडिया, कोच ने बताया क्या है चैलेंज
क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, पिच के अंदर घुसी गेंद तो मैच रद्द, जानें मामला
ADVERTISEMENT










