भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन बराबरी रहा. गुवाहाटी टेस्ट के पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया और पसीना बहाने के मजबूर किया. हालांकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए और बाकी गेंदबाजों को तीन सफलता मिली जिससे भारतीय टीम काफी हद तक वापसी करने में सफल रही. रोशनी की वजह से दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए थे. सेनुरन मुथुसामी (25) और काइल वरेन (1) नाबाद हैं. कुलदीप ने 48 रन देकर तीन शिकार किए.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: जडेजा की नो बॉल बनी भारत का सिरदर्द, 6 साल में 79 बार फेंकी ऐसी गेंद
गुवाहाटी में पहली बार खेले जा रहे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया. एडन मार्करम और रयान रिकल्टन ने मिलकर एक बार फिर से छाप छोड़ी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. नई गेंद से भारत का कोई बॉलर इन्हें परेशान नहीं कर सका. चाय से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने मार्करम को बोल्ड किया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 81 गेंद खेली और पांच चौकों से 38 रन बनाए.
रिकल्टन गए तो बवुमा-स्टब्स जमे
कुछ देर बाद कुलदीप की फिरकी से भारत को दूसरा विकेट मिला. उन्होंने रिकल्टन को 35 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. दोनों विकेट एक ही स्कोर पर गिरे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बवुमा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया.
जडेजा-कुलदीप ने कराई भारत की वापसी
खतरनाक होती इस जोड़ी को जडेजा ने तोड़ा. उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तानी को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. बवुमा ने 92 गेंद का सामना किया और पांच चौकों से 41 रन बनाए. स्टब्स अर्धशतक से एक कदम पहले कुलदीप की फिरकी में फंसे और स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपके गए. उन्होंने चार चौकों व दो छक्कों से 49 रन की पारी खेली.
दिन के आखिरी सेशन में भारत ने टॉनी डीजॉर्जी (28) और वियान मुल्डर (13) के विकेट लिए. इनमें से टॉनी का विकेट नई गेंद से मोहम्मद सिराज को मिला. इसके चार गेंद बाद अंपायर्स ने दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी.
AUS vs ENG: हेड की पारी से स्टोक्स को लगा सदमा, बोले- उसने हमारी हवा निकाल दी
ADVERTISEMENT










