साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल के साथ इस सुपरस्टार की वापसी

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं. वहीं गिल और पंड्या की वापसी हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरते शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है

शुभमन गिल की वापसी हुई है

बीसीसीआई ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है. शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते दूसरे टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन अब गिल की वापसी हो चुकी है और वो उप कप्तान भी हैं. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम के भीतर एंट्री हुई है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही है.

विराट कोहली ने पूरे किए 84 शतक, सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

भारत- दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज शेड्यूल

तारीख दिन मैच वेन्यू समय (भारतीय समय अनुसार - IST)
9 दिसंबर मंगलवार पहला T20I कटक शाम 7:00 बजे
11 दिसंबर गुरुवार दूसरा T20I मुल्लांपुर शाम 7:00 बजे
14 दिसंबर रविवार तीसरा T20I धर्मशाला शाम 7:00 बजे
17 दिसंबर बुधवार चौथा T20I लखनऊ शाम 7:00 बजे
19 दिसंबर शुक्रवार पाँचवां T20I अहमदाबाद शाम 7:00 बजे

इस टीम से नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह को ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में ही रिलीज कर दिया गया था. उन्हें अब टीम के भीतर रखा गया है.

सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा और अंतिम मैच अहमदाबाद में होगा. बता दें कि बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट के ब्रैंड एंबेसडर रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया. इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.

विराट कोहली ने वनडे में ठोका 53वां शतक, IND vs SA सीरीज में लगातार दूसरा सैकड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share