क्या कोहली-रोहित की कमी खल रही है? भारतीय बैटर्स की नाकामी देख अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा

अनिल कुंबले ने कहा कि, भारतीय टीम में काफी बदलाव किए है. बड़े खिलाड़ी रिटायर हुए और कुछ बाहर गए. ऐसे में बैटिंग ऑर्डर बदला है और इसका असर टीम पर हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

अनिल कुंबले ने टीम इंडिया पर सवाल उठाए हैं

कुंबले ने कहा कि बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के चलते टीम का ऐसा हाल हुआ है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने वर्तमान टीम इंडिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा के एक साथ रिटायर होने, अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर हो जाने से और कप्तान शुभमन गिल के चोट की वजह से भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: वेन्यू से लेकर फॉर्मेट तक, जानिए सबकुछ

बदलाव के चलते बिखरी टीम इंडिया

कुंबले का मानना है कि पिछले कुछ सालों में टॉप-5 बैटिंग ऑर्डर में इतने बड़े-बड़े बदलाव आए हैं कि टीम में स्थिरता बिल्कुल खत्म हो गई है. कोहली और रोहित ने मई में, पुजारा ने अगस्त में रिटायरमेंट ले लिया. रहाणे तो जुलाई 2023 के बाद से टीम में हैं ही नहीं और गिल इस सीरीज में गर्दन की चोट की वजह से बाहर हैं.

जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कुंबले ने कहा, “एक और बात बल्लेबाजी की है. पिछले तीन-चार साल में टॉप-5 में से चार बल्लेबाज या तो रिटायर हो गए या टीम से बाहर कर दिए गए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे, यानी चार लोग. ऊपर से शुभमन गिल भी इस प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. कप्तान के तौर पर भी गिल को मिस किया, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उससे भी ज्यादा मिस किया.”

कुंबले ने ये भी कहा कि बार-बार बल्लेबाजी क्रम बदलने से खिलाड़ी परेशान हो जाते हैं, उनका लय टूट जाता है. उन्होंने कहा, “हां, ये नए लड़के अच्छा करेंगे, कभी-कभी खराब दिन भी आएंगे. बस जरूरत है कि इन्हें 6-7-8 टेस्ट तक लगातार मौका दिया जाए. लेकिन पिछले 10-12 टेस्ट देख लो, टॉप ऑर्डर में कितने बदलाव हुए हैं. इतना कुछ होने से खिलाड़ी भी असुरक्षित महसूस करते होंगे. सब देखकर लगता है कि टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, थोड़ा निराशा जरूर हुई.”

कुलदीप यादव ने वो कर दिखाया जो पूरी सीरीज में कोई भारतीय बैटर नहीं कर पाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share