IND vs SA: मार्को यानसन ने भारतीय बॉलर्स की पिटाई कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, छक्के उड़ाने में 38 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

IND vs SA: मार्को यानसन ने नौवें नंबर पर उतरकर तूफानी अंदाज में रन जुटाए. उनके व सेनुरन मुथुसामी के बीच आठवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

marco jansen

Story Highlights:

मार्को यानसन पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 9वें नंबर आकर 7 छक्के लगाए.

गुवाहाटी टेस्ट से पहले मार्को यानसन के नाम केवल छह छक्के थे.

मार्को यानसन ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 93 रन बनाए.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को यानसन ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में जबरदस्त खेल दिखाते हुए आतिशी अर्धशतक लगाया. यानसन 93 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 91 गेंद का सामना किया और छह चौके व सात छक्के लगाए. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वोच्च स्कोर रहा. मार्को यानसन ने सात छक्कों के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वे टेस्ट में नंबर नौ पर खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. दिलचस्प बात है कि भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से पहले यानसन के नाम 31 टेस्ट पारियों में केवल छह ही छक्के थे.

IND vs SA: शुभमन ही नहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से ये भारतीय भी रहेंगे बाहर!

यानसन ने 7 छक्के लगाते हुए न्यूजीलैंड के टिम साउदी और जिम्बाब्वे के एंडी ब्लिगनॉट को पछाड़ा. इन दोनों ने छह-छह छक्के लगाए थे. साउदी ने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में 73 रन की पारी के दौरान छह छक्के लगाए थे. वहीं ब्लिगनॉट ने 2005 में केप टाउन टेस्ट के दौरान 61 रन की पारी खेलते हुए छह छक्के उड़ाए थे. इन दोनों के बाद वेस्ट इंडीज के माइकल हॉल्डिंग का नाम आता है जिन्होंने 1984 में लीड्स टेस्ट में 59 रन की पारी खेली और पांच छक्के लगाए थे.

यानसन ने भारत में की हरभजन सिंह की बराबरी

 

यानसन ने भारत में एक टेस्ट पारी में आठवें नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए भी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाए. उन्होंने भारत के ही हरभजन सिंह की बराबरी की. दोनों ने सात-साथ सिक्स उड़ाए हैं. हरभजन सिंह ने ऐसा 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में किया था. तब उन्होंने नाबाद 111 रन की पारी खेली थी.

भारत के खिलाफ 9वें नंबर आकर लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

 

भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में नौ और इससे नीचे के नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी यानसन के नाम हो गया. उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्ट इंडीज के केमार रोच और इंग्लैंड के मोईन अली को पछाड़ा. इन तीनों ने पांच-पांच छक्के लगाए थे.

कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? जिनके पूर्वज भारत से गए थे अफ्रीका, अब ठोका शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share