Exclusive: अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज क्यों नहीं चाहते विराट कोहली खेलें वर्ल्ड कप? कहा- मैंने उनसे कॉल पर बात की थी और फिर...

अफगानिस्तान के बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि विराट कोहली हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. उन्हें कभी भी कॉल या मैसेज करो वो उपलब्ध रहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और रहमानुल्लाह गुरबाज

Story Highlights:

रहमानुल्लाह गुरबाज ने विराट कोहली की तारीफ

गुरबाज ने कहा कि कोहली हमेशा कॉल और मैसेज पर उपलब्ध रहते हैं

विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बल्ले से धमाका कर दिया. इस बैटर ने वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की और रांची के मैदान पर 135 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने करियर का 83वां शतक ठोका और वनडे का 52वां. 37 साल का खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुका है लेकिन कोहली की क्लास अभी भी बाकी है. विराट ने दिखा दिया कि वो अभी भी अपने गेम में सबसे ऊपर हैं. इस बीच स्पोर्ट्स तक से अफगानिस्तान के अटैकिंग बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने विराट कोहली और उनके साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर बात की.

टीम इंडिया से ड्रॉप इस खिलाड़ी का SMAT में कहर, 47 गेंद पर ठोका शतक

क्या विराट कोहली को साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए?

गुरबाज ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, देखिए एक खिलाड़ी और विरोधी टीम के तौर पर मैं ये नहीं चाहूंगा कि विराट कोहली साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलें. गुरबाज ने हंसते हुए कहा कि, मैं नहीं चाहता कि वो मेरी टीम के खिलाफ खेलें. विराट कोहली लेजेंड हैं और बड़ा नाम हैं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. कई बार मेरी कॉल पर विराट कोहली से बात हुई. हम एक दूसरे से बात करते हैं.

मैंने विराट कोहली को कॉल किया था

गुरबाज ने कहा कि, मैंने विराट कोहली से फोन पर बात की थी. कई बार मुझे जब बैटिंग में दिक्कत होती है तो मैं विराट भाई से बात करता हूं. वो मेरी हमेशा मदद करते हैं. एक समय मैं बैटिंग में संघर्ष कर रहा था और फिर मैंने विराट कोहली से बात की. और अगले मैच में मैंने कुछ 90 से ज्यादा रन बनाएं.

गुरबाज ने आगे कहा कि, विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जो अक्सर खेल को एंजॉय करते हैं. और यही प्रोसेस है. अगर आप एंजॉय नहीं कर रहे हो तो कोई फायदा नहीं है. मैंने उनसे यही सीखा है. विराट ने पिछले तीन सालों से मेरी काफी मदद की. मैंने जब भी उन्हें मैसेज और कॉल किया है, वो हमेशा तैयार रहते हैं. इसलिए वो लेजेंड हैं. वो काफी अच्छे और जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं.

वैभव सूर्यवंशी का शतक गया बेकार, पृथ्वी शॉ ने दिलाई महाराष्ट्र को जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share