ऋषभ पंत ने टेस्ट में छक्के उड़ाने में सहवाग को पछाड़ा, भारतीयों में अब सबसे आगे, कोलकाता टेस्ट में किया करिश्मा

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका टेस्ट में केशव महाराज की गेंद पर छक्का लगाया और इसके जरिए वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया. भारत के पूर्व ओपनर ने 90 छक्के टेस्ट में लगाए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star wicketkeeper-batter Rishabh Pant in this frame

India's star wicketkeeper-batter Rishabh Pant in this frame

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में दो छक्के लगाए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले पंत और सहवाग के बराबर 90-90 सिक्स थे.

ऋषभ पंत ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में वह टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. ऋषभ पंत ने केशव महाराज की गेंद को मैदान से बाहर उड़ाकर यह कमाल किया. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 90 छक्के लगाए थे. कोलकाता टेस्ट से पहले ऋषभ पंत के नाम भी 90 सिक्स थे. महाराज की गेंद पर लगाए शॉट से वह सहवाग से आगे निकल गए. 

IND vs SA: शुभमन गिल चौका लगाते हुए चोटिल, जानिए कितनी गंभीर है चोट

पंत ने कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी में दो छक्के लगाए. इससे टेस्ट में उनके सिक्सेज की संख्या 92 हो गई. उन्होंने ये छक्के 48 टेस्ट में लगाए. सहवाग ने 90 सिक्स 103 टेस्ट में मारे थे. वर्तमान में खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट सिक्सेज में पंत के बाद रवींद्र जडेजा का नाम आता है. उनके नाम 80 छक्के हैं. फिर शुभमन गिल हैं जो 40 टेस्ट में 46 और यशस्वी जायसवाल 27 टेस्ट में 43 सिक्स लगा चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1 ऋषभ पंत  92 48
2 वीरेंद्र सहवाग 90 103
3 रोहित शर्मा 88 67
4 रवींद्र जडेजा  80 88
5 महेंद्र सिंह धोनी  78 90
6 सचिन तेंदुलकर 69 200
7 कपिल देव  61 131
8 सौरव गांगुली  57 113
9 शुभमन गिल  46 40
10 यशस्वी जायसवाल 43 27

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. वे 108 टेस्ट में 136 सिक्स उड़ा चुके हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम का नाम आता है जिन्होंने 107 छक्के लगाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 100 छक्के लगाए. अभी तक ये तीन बल्लेबाज ही टेस्ट में 100 से ऊपर छक्के लगा पाए हैं. अब पंत के पास इस लिस्ट में शामिल होने का मौका रहेगा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

रैंक खिलाड़ी छक्के टेस्ट पारियां
1 बेन स्टोक्स  136 108 206
2 ब्रैंडन मैक्कलम 107 101 176
3 एडम गिलक्रिस्ट 100 96 137
4 क्रिस गेल 98 103 182
5 टिम साउदी 98 107 165

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, हेजलवुड चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share