शुभमन गिल से क्या टी20 की कप्तानी पर खतरा है? सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने डरना छोड़ दिया है, हम दोनों के बीच...

शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. फिलहाल वह टेस्ट और वनडे की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल दो फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं.

सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिल चुकी है. उन्हें टी20 टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एश‍िया कप 2025 का ख‍िताब दिलाया. हालांकि इसके बावजूद उनकी कप्तानी चर्चा में है. गिल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. अब सूर्या ने गिल से अपनी कप्तानी पर खतरे को लेकर खुलकर बात की.

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कौन होगा कप्तान ?

गिल से क्या सूर्यकुमार की जगह खतरे में पड़ सकती?

शुभमन गिल को दो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है. सेलेक्शन कमिटी तीनों फॉर्मेट में उन्हें ही कप्तान के रूप में देखना चाहती है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जब सूर्या से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि गिल से उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है तो सूर्या ने कहा कि उन्होंने डरना छोड़ दिया है. वह बस मेहनत पर भरोसा करते हैं. सूर्या ने कहा कि

यह आपको बेहतर करने के लिए मोटिवेट करता है. हम दोनों के बीच मैदान के बाहर और मैदान पर कमाल का तालमेल है. मैं जानता हूं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं. वह किस तरह के व्यक्ति हैं. इससे मुझे खुद अच्छा करने में मदद मिलती है. मैंने डर बहुत पहले छोड़ दिया था. मेरा मानना ​​है कि अगर मैं हर उस चीज को फॉलो कर रहा हूं, जो फॉलो करनी है, सच में कड़ी मेहनत कर रहा हूं तो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मैं उनके लिए सच में बहुत खुश हूं. उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया है.

सूर्या की कप्तानी का स्टाइल

सूर्या ने अपनी कप्तानी के स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह दवाब में भी मैदान पर रिलेक्स रहते हैं और फील्डिंग दौरान वह मुस्कुराते हैं. उन्होंने कहा कि

मैं ग्राउंड पर बहुत रिलेक्स रहता हूं, तब भी जब मुझ पर दवाब होता है. फील्डिंग के दौरान, मैं मुस्कुराता हूं. मैं बॉलर्स को उनकी बात कहने देता हूं. एक बॉलर के दिमाग में बहुत सी बातें चल रही होती हैं. यह एक टीम है और सबकी बात सुनना जरूरी है. हर कोई बहुत अलग-अलग बातें लेकर आता है.

सूर्यकुमार यादव छह से 19 दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल में भारत का जानें किससे होगा मुकाबला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share