Shubman Gill : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. लेकिन अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनकी वापसी का बड़ा संकेत मिला है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिल सकती है. इसके चलते गिल का नाम टी20 टीम इंडिया में फिटनेस साबित करने के आधार पर शामिल किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल को क्या और कब इंजरी हुई थी?
कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक स्वीप शॉट खेला. इस दौरान उन्हें गर्दन में दर्द महसूस हुआ, और फिर वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सके. गिल को अस्पताल जाना पड़ा, और तबसे वह इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं. अब इस इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
शुभमन गिल का टेस्ट कब होगा?
शुभमन गिल पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. अब उन्हें स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, गिल के नाम के आगे "सब्जेक्ट टू फिटनेस" लिखा होगा. गिल ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग अभ्यास शुरू कर दिया है. अब उनका रिटर्न टू प्ले टेस्ट 5 दिसंबर को होगा, और इसके बाद ही वह टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे.
शुभमन गिल को लेकर क्या है प्लान?
शुभमन गिल को अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. वह टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं. गिल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए हर हाल में वापसी करना चाहेंगे, ताकि वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को साबित कर सकें.
ये भी पढ़ें :-
'रोहित-विराट 28 साल के लड़कों की तरह खेल रहे', मदन लाल ने कहा - दोनों ही...
'गौतम गंभीर मुझे प्रेशर में डालते हैं', तिलक वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT










