टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को मैदान पर वापसी के लिए कुछ और महीनों का इंतजार करना होगा. शुभमन गिल की गर्दन की चोट अब सीरियस हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में लगी चोट के बाद से वो बाहर हैं. गिल को इसके चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. इसके बाद उन्हें लोकल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चला. लेकिन अब स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है जिसमें कहा जा रहा है कि गिल साल 2025 पूरी तरह मिस कर सकते हैं. उन्हें नर्व इंजरी हुई है और इसके लिए उन्हें इंजेक्शन भी दिया गया है.
ADVERTISEMENT
बददिमाग और स्टुपिड... ऑस्ट्रेलिया से हारते ही अपनी ही टीम पर बरसा यह दिग्गज
लगातार चल रहा है इलाज
26 साल के बैटर को कोलकाता अस्पताल में गर्दन में ब्रेस पहने देखा गया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई जिसमें ये साफ हुआ कि गिल ये मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे. इसके बाद गिल को मुंबई भेजा गया जहां स्पाइनल इंजरी स्पेशलिस्ट ने उनकी जांच की. इसकी मेडिकल रिपोर्ट बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भेज दी गई है.
अगले साल है टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही है कि अगले साल भारत में फरवरी के महीने में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में मैनेजमेंट नहीं चाहता कि वो गिल के केस में तेजी दिखाए. यही कारण है कि गिल का इलाज बेहतर तरीके से कराया जा रहा है और रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो अगले साल जनवरी में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में गिल की वापसी हो सकती है.
टी20 सीरीज से हैं बाहर
बता दें कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी मिस कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. स्पोर्ट्स तक ने इससे पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गिल को फिलहाल इंजेक्शन दिया गया है जिससे उन्हें ज्यादा दर्द न हो. जैसे- जैसे उनका दर्द कम होगा, मेडिकल टीम आगे के प्रोसेस की शुरुआत करेगी.
IPL 2026 से ठीक पहले संजू सैमसन अब इस टीम की करेंगे कप्तानी
ADVERTISEMENT










