साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उसे ऋषभ पंत की कप्तानी टीम इंडिया से 417 रन का लक्ष्य मिला था. मेहमान टीम ने पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों से आखिरी दिन के आखिरी पलों में मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से जॉर्डन हरमन (91), लेसेगो सेनोक्वाने (77), जुबैर हमजा (77), टेम्बा बवुमा (59) और कोनोर ईस्टरहुइजेन (52) ने अर्धशतक लगाए. इंडिया ए के पास मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव जैसे स्टार गेंदबाज थे. फिर 400 से ऊपर का लक्ष्य बचाया नहीं जा सका.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर!
साउथ अफ्रीका ए ने भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छठा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया. उसने इंडिया ए का ही रिकॉर्ड तोड़ा जिसने सितंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया ए से मिले 412 रन के टारगेट को हासिल किया था. अब ए टीमों के इतिहास में साउथ अफ्रीकी टीम के नाम सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने का रिकॉर्ड हो गया. भारत के साथ 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज से पहले इस नतीजे से साउथ अफ्रीकी टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
भारत की तरफ जुरेल ने लगाए दो शतक
इंडिया ए ने मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल के शतक और ऋषभ पंत व हर्ष दुबे के अर्धशतकों से सात विकेट पर 382 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित की थी. जुरेल ने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया और नाबाद 127 रन बनाए. पंत रिटायर्ड हर्ट होने के बाद लौटे और 65 रन बनाकर आउट हुए. दुबे ने 84 रन की पारी खेली. इंडिया ए ने पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त ली थी.
साउथ अफ्रीका ए का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड
1) vs इंडिया ए - 417 - बेंगलुरु, 2025
2) vs दी रेस्ट - 295 - प्रीटोरिया, 2003
3) vs माटाबेलेलैंड सेलेक्ट इलेवन - 217 - बुलावायो, 1994
इंडिया ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च सफल लक्ष्य का रिकॉर्ड
1) साउथ अफ्रीका - 417 - बेंगलुरु, 2025
2) इंग्लैंड ए - 254 - कोलकाता, 1994
3) ऑस्ट्रेलिया - 225 - मैके, 2024
कौन हैं आकाश कुमार जिन्होंने ठोकी सबसे तेज फर्स्ट क्लास क्रिकेट फिफ्टी
ADVERTISEMENT










