साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने कोलकाता टेस्ट स्पिन बॉलर्स के दम पर तीन दिन में जीत लिया था. इस बीच उसने पेस बॉलिंग मोर्चे को भी मजबूत किया है. गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीकी टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बन गए. उन्हें मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
रॉयल्स के मालिक ने सैमसन को छोड़ने पर खोले राज, बताया क्यों और कैसे किया ट्रेड
रबाडा को कोलकाता टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. उनकी पसली में दिक्कत हुई थी. इसकी वजह से कगिसो रबाडा पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. तब साउथ अफ्रीका ने मार्को यानसन के साथ कॉर्बिन बॉश को खिलाया था. ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने तीसरे पेसर की भूमिका निभाई थी. हालांकि कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की ज्यादा भूमिका नहीं रही थी. साइमन हार्मर और केशव महाराज की स्पिन जोड़ी ने भारतीय बैटिंग को ढेर कर दिया था. वहीं नई गेंद से यानसन ने शानदार खेल दिखाया था.
लुंगी एनगिडी WTC फाइनल के बाद से नहीं खेले हैं टेस्ट
एनगिडी जून 2025 के बाद से टेस्ट नहीं खेले हैं. वे लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे. उन्हें सितंबर में हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी. इसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज नहीं खेल पाए थे.
लुंगी एनगिडी का कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड, भारत कितने मैच खेले
एनगिडी ने 2018 में भारत के खिलाफ सीरीज से ही डेब्यू किया था. वह अभी तक 20 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें 58 विकेट ले चुके हैं. 39 रन देकर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. भारत उन्होंने एक ही टेस्ट अभी तक खेला है जो 2019 में था. इसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.
साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड
टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टॉनी डीजॉर्जी, एडन मार्करम, रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, जुबैर हमजा, काइल वरेन, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
टीम इंडिया की खास प्रैक्टिस, बुलाया दोनों हाथ से बॉलिंग करने वाला खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










