भारत के खिलाफ सीरीज से पहले टेंबा बवुमा की चेतावनी, कहा- हमें झटका नहीं लगेगा अगर वहां की पिच...

टेंबा बवुमा ने कहा कि हमें पता है कि भारत की पिच किस तरह होगी. ऐसे में हम उसके लिए तैयार हैं. हम नहीं चाहते भारत हमपर हावी हो.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा

Story Highlights:

टेंबा बवुमा ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है

बवुमा ने कहा कि हम भारत की स्पिन फ्रेंडली पिच के लिए तैयार हैं

साउथ अफ्रीका की टीम भारत की स्पिन फ्रेंडली पिच पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसमें पहला मैच 14 नवंबर और दूसरा 26 नवंबर को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम फरवरी 2010 के बाद पहली जीत की तलाश में है. साल 2010 में डेल स्टेन ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को एक पारी से जीत दिलाई थी.

IND vs SA: अमनजोत कौर क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगी मुकाबला?

क्या बोले बवुमा

बवुमा ने भारत की पिच को लेकर कहा कि, यहां की पिच स्पिन फ्रेंडली होती है. ऐसे में हमें झटका नहीं लगेगा अगर वहां की पिच पूरी तरह स्पिन फ्रेंडली ही हो. हमेशा ही टीमें अपने घरेलू कंडीशन का फायदा उठाती हैं, खासकर तब जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रहा है.

हमें हो सकती है दिक्कत: बवुमा

बवुमा ने कहा कि मेरा अनुभव यही है कि हर स्पिनर को अपनी कंडीशन में गेंदबाजी करने में फायदा मिलता है. वहीं अगर कोई भी विदेशी कंडीशन में गेंदबाजी करता है तो उसे दिक्कत होती है. विदेशी स्पिनर्स को बाहरी कंडीशन में एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगता है. या तो वो फिर तेज या फिर फ्लैट फेंकते हैं.

भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होगी आसान

बवुमा ने कहा कि, भारत के खिलाफ सीरीज आसान नहीं रहने वाली है. हालांकि न्यूजीलैंड ने जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया था वो काफी मोटिवेट करने वाला था. लेकिन कई टीमें ऐसी हैं जो भारत आती हैं और सफलता हासिल नहीं कर पाती. मैंने सुना है कि केन विलियमसन भी वहीं होंगे. ऐसे में मैं उनसे जरूर टिप्स लूंगा.

रोहित- विराट पर भी दिया रिएक्शन

बवुमा ने यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, मुझे लगता है कि नए युग की शुरुआत हो चुकी है. रोहित और कोहली अपना काम कर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी कुछ किया है. लेकिन हमारा मकसद यही है कि भारत कभी भी हमपर हावी न हो.

मोहम्मद सिराज ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, यशस्वी जायसवाल टॉप 5 से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share