IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान, 17 महीने बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, जानिए किस-किसका हुआ सेलेक्शन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 21 नवंबर को स्क्वॉड का ऐलान किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

South Africa's players celebrates

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीक टीम की घोषणा हो गई है. (File Photo: Getty)

Story Highlights:

टेम्बा बवुमा वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे.

एडन मार्करम टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान संभालेंगे.

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी में तीन वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी गई है तो एडन मार्करम के नेतृ्त्व में टी20 स्क्वॉड की घोषणा हुई. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दोनों सीरीज से बाहर हैं. वे पसली में चोट की वजह से टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे.

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की टी20 टीम में वापसी हुई है. वे 17 महीने बाद खेलते हुए दिखाई देंगे. वे आखिरी बार जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. वे पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे थे. उन्होंने हाल ही में टी20 चैलेंज के जरिए वापसी की थी. इस टूर्नामेंट में पांच मैच में नौ विकेट लिए थे. नॉर्किया की वापसी से उनके अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बढ़ गई है. 

Aus vs ENG: इंग्लैंड एशेज में साथ लेकर गया शेफ, क्या खाते हैं इंग्लिश खिलाड़ी

बवुमा की वनडे में वापसी, मिलर 8 महीने बाद लौटे

 

बवुमा की साउथ अफ्रीका वनडे टीम में वापसी हुई है. वे चोट की वजह से पाकिस्तान दौरे पर इस फॉर्मेट की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तान दौरे से वनडे में डेब्यू करने वाले रुबिन हरमन को बरकरार रखा गया है.  टी20 टीम में डेविड मिलर की भी वापसी हुई है. वे मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार खेलेंगे. इस फॉर्मेट में क्विंटन डिकॉक के आने से रयान रिकल्टन को बाहर जाना पड़ा है. रीजा हेंड्रिक्स भी वापस आए हैं और इससे युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रीटोरियस को बाहर कर दिया गया. 

साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वॉड

 

टेम्बा बवुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकल्टन, रुबिन हरमन, क्विंटन डिकॉक, मैथ्यू ब्रित्जके, टॉनी डीजॉर्जी, ऑटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन.

साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड

 

एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, डोनोवान फरेरा, क्विंटन डिकॉक, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, एनरिक नॉर्किया, रीजा हेंड्रिक्स, ऑटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका, केशव महाराज, टॉनी डीजॉर्जी, जॉर्ज लिंडे.

भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

वनडे जगह तारीख
पहला रांची 30 नवंबर
दूसरे रायपुर 3 दिसंबर
तीसरे विशाखापटनम 6 दिसंबर

भारत vs साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल

टी20 जगह तारीख
पहला कटक 9 दिसंबर
दूसरा न्यू चंडीगढ़ 11 दिसंबर
तीसरा धर्मशाला 14 दिसंबर
चौथा लखनऊ 17 दिसंबर
पांचवां अहमदाबाद 19 दिसंबर

साउथ अफ्रीका को झटका, खूंखार गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, कप्तान ने लगाई मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share