रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. उन्हें क्यों इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया इस बारे में कोई कारण नहीं बताया गया. रिंकू सिंह भारत की पिछली सभी टी20 सीरीज का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव से भी इस बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने भी जवाब देने की जगह बात घुमा दी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से कटक से शुरू होगी.
ADVERTISEMENT
2026 T20 World Cup से पहले ICC मुश्किल में, जियोस्टार डील खत्म करने को तैयार
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से सीरीज के आगाज से पहले रिंकू सिंह को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि शिवम दुबे के उभार के चलते क्या वह अभी भी योजना का हिस्सा है. सूर्या ने जवाब देते हुए रिंकू का नाम तक नहीं लिया. साथ ही उन्हें बाहर रखने की वजह भी नहीं बताई. सूर्या ने कहा, दुबे एक ऑलराउंडर है, इसलिए वह और हार्दिक (पंड्या) दोनों ऑलराउंडर है. इसलिए आप ऑलराउंडर से तुलना नहीं कर सकते. बात यह है कि तीन से लेकर सातवें नंबर तक आने वाले बल्लेबाज किसी भी जगह पर खेलने के काबिल होने चाहिए.
सूर्यकुमार यादव ने टीम सेलेक्शन पर क्या कहा
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि सेलेक्शन में निरंतरता की वजह से टीम को हालिया समय में सफलता मिली है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिछली पांच-छह सीरीज जो हमने खेली है उनमें कोशिश की है कि एक जैसे संयोजन के साथ खेलें. हमने ज्यादा बदलाव नहीं किया. सब कुछ सही चल रहा है. हम इसी तरह के आगे भी जारी रखना चाहते हैं. हम ज्यादा कॉम्बिनेशन के लिए बदलाव नहीं करेंगे. हम ज्यादा चीजों को नहीं आजमाएंगे क्योंकि सब सही चल रहा है. इसलिए हम एक प्रक्रिया का पालन करेंगे.
रिंकू सिंह ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच कब खेला था
रिंकू सिंह एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में था. यहां पर उन्हें-उन्हें एक मैच खेलने को मिला था. एशिया कप फाइनल में उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया में जिस मुकाबले में वह खेले वह बारिश के चलते हो नहीं पाया. ब्रिस्बेन में खेला गया मुकाबला उनका भारत के लिए आखिरी मैच था.
IND vs SA: शुभमन और हार्दिक T20I सीरीज के लिए पूरी तरह फिट, सूर्या ने दी अपडेट
ADVERTISEMENT










