IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में जैसे ही शुरू हुआ, टीम इंडिया के नाम एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत को लगातार 20वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस हारना पड़ा, जिससे केएल राहुल भी हैरान रह गए. राहुल ने कहा कि वह सीख तो रहे हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने टॉस हारने पर क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा जैसे ही मैदान में आए, उन्होंने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रवि शास्त्री ने जब केएल राहुल से लगातार टॉस हारने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो सबसे ज्यादा प्रेशर टॉस के समय ही महसूस होता है, क्योंकि मैंने काफी लंबे समय से टॉस नहीं जीता है. मैं इसे जीतने के लिए सीख भी रहा हूं, मगर कुछ भी काम नहीं कर रहा है.
कब से टॉस नहीं जीती टीम इंडिया?
टीम इंडिया को लगातार 20वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल और फिर केएल राहुल तीनों वनडे मैचों में लगातार टॉस हारते रहे हैं और अब यह आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. इसका सिलसिला 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ था, जब रोहित शर्मा टॉस के साथ खिताब भी हार बैठे थे.
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
भारत–साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में, केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे 17 रन से जीता था. अब टीम इंडिया रायपुर वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की Playing XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेंबा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी.
ये भी पढ़ें :-
'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!
भारत ने पिछली बार कब खेला रायपुर में वनडे और कैसा है पिच का हाल? जानें सब कुछ
ADVERTISEMENT









