टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उठाना पड़ा सामान, खराब एस्कलेटर से रायपुर एयरपोर्ट की हुई फजीहत, VIDEO वायरल

​​​​​​​IND vs SA : रायपुर एयरपोर्ट पर खराब एस्कलेटर के कारण टीम इंडिया खिलाड़ी बैग उठाकर सीढ़ियां चढ़ते दिखे, वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने एयरपोर्ट पर नाराज़गी जताई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Krishna, Virat Kohli and Gautam Gambhir

प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली और गौतम गंभीर

Story Highlights:

​​​​​​​IND vs SA : रायपुर एयरपोर्ट पर खराब निकली एस्कलेटर

​​​​​​​IND vs SA : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हुई परेशानी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला अब विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाना है. दूसरा वनडे टीम इंडिया ने रायपुर में खेला था. लेकिन जब टीम रायपुर से विशाखापत्तनम जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो खराब एस्कलेटर की वजह से खिलाड़ी अपना भारी बैग उठाकर सीढ़ियां चढ़ते नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद फैंस ने रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमकर क्लास लगा दी.

रायपुर में क्या हुआ ?

रायपुर में साउथ अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां ऊपर फ्लोर पर जाने के लिए एस्कलेटर बंद था, जिससे सभी खिलाड़ियों यहां तक कि हेड कोच गौतम गंभीर को भी अपना बैग उठाकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं. इस पर एक यूजर ने लिखा कि इतने आधुनिक जमाने में एक एस्कलेटर भी ठीक नहीं कर सकते? इसका जिम्मेदार कौन है?

अब दांव पर सीरीज

टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने दोनों वनडे मैचों में लगातार दो शतक लगाए. रांची में कोहली ने 135 रन बनाए, जबकि रायपुर में उन्होंने 102 रन की पारी खेली. रांची में भारत को जीत मिली, लेकिन रायपुर में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है. अब सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच स्थान
9 दिसंबर 2025 पहला T20I कटक
11 दिसंबर 2025 दूसरा T20I मुल्लांपुर
14 दिसंबर 2025 तीसरा T20I धर्मशाला
17 दिसंबर 2025 चौथा T20I लखनऊ
19 दिसंबर 2025 पांचवां T20I अहमदाबाद

ये भी पढ़ें :- 

केएल राहुल को लेकर डेल स्टेन ने रखी बड़ी मांग, कहा - अगर वो नंबर-3 पर आया तो...

विराट कोहली क्या शतकों की हैट्रिक लगा सकेंगे? इरफान पठान ने दिया बेबाक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share