ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने भारत को ईडन गार्डन्स की रैंक टर्नर पिच पर धूल चटा दी. साउथ अफ्रीका ने 30 रन से मुकाबला जीता और सिर्फ तीन दिन के भीतर ही मैच खत्म कर दिया. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. भारत को जीत के लिए 124 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 93 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने 30 रन से मुकाबला जीत लिया. अफ्रीकी टीम की ओर से सामइन हार्मर और केशव महाराज ने मैच पलटा.
साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद तोड़ा टीम इंडिया का घमंड, कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीता
बवुमा की चेतावनी
मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, हम इन मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं और रिजल्ट के सही पक्ष पर रहना चाहते हैं. हमारे लिए यह कठिन था और हमें गेंदबाजों की जरूरत थी कि वे हमें वापस खेल में लाएं. हम अपने गेंदबाजों को बार-बार बदलने में सक्षम थे और यह हमारे लिए काम कर गया. हमारे गेंदबाजों ने, जब भी उन्हें बुलाया गया, हमें खेल में बनाए रखा.
क्या था टर्निंग पाइंट?
बवुमा से जब मैच का टर्निंग पाइंट पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बॉश के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही. आज सुबह विकेट बेहतर खेला. हर बार ऐसा नहीं होता कि आप 120 रन बनाते हैं और मानते हैं कि आप खेल में हैं.
फॉर्म पर क्या बोले बवुमा?
बवुमा ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि, कप्तानी में आप उतने ही अच्छे होते हैं जितने आपके खिलाड़ी. यह श्रेय मैं उन्हें देता हूं. बल्लेबाजी में, मैं खुद के साथ और अपनी तकनीक के साथ सहज हूं. मैं जितना हो सके स्थिर खड़ा रहता हूं, गेंद को देखता हूं. मैं यहां अच्छा करने की इच्छा के साथ आया हूं. रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन मैं उत्साह और अच्छा करने की चाहत के साथ आया हूं.
साउथ अफ्रीका की ओर से सामइन हार्मर ने खेल पलटा. इस स्पिनर ने अकेले दम पर कुल 8 विकेट लिए. भारतीय बैटर्स इस स्पिनर को खेल पाने में पूरी तरह विफल दिखे.
जडेजा होंगे RR के नए कप्तान! जनवरी में फ्रेंचाइज कर सकती है बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT










