ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए अंतिम वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शतक ठोका. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब वर्ल्ड कप 2027 खेलने के इरादे बल्ले से पूरी तरह जाहिर कर दिए हैं. जबकि टीम इंडिया का मैनेजमेंट कुछ और प्लान भी बना सकता है. इसके चलते टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा कि गौतम गंभीर प्लीज आप रोहित शर्मा और विराट कोहली को मत रोको.
श्रीसंत ने रोहित-कोहली को लेकर क्या कहा ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एस. श्रीसंत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. श्रीसंत ने कहा,
गौतम भाई आप एक कोच हो और आप किसी को भी मत रोको. स्पेशली रो-को (रोहित-कोहली) को तो बिल्कुल भी मत. इसलिए मैं बस इतना कहना कहना चाहता हूं कि रो-को ऑल द वेरी बेस्ट. और गौती, प्लीज इन दिग्गज खिलाड़ियों को मत रोकिए. रोहित और विराट का जो रिकॉर्ड सबसे बेस्ट है और उनको खेलने दो क्योंकि वे अभी खेल रहे हैं और ज्यादातर खिलाड़ियों से हजार गुना बेहतर हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या है लक्ष्य?
37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का अब एक ही लक्ष्य है, 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना और भारत को ट्रॉफी दिलाना. रोहित शर्मा हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपने करियर का समापन करना चाहते हैं, जबकि कोहली भी यही योजना बना चुके हैं. कोहली जहां 2011 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, वहीं रोहित शर्मा अब तक इस ट्रॉफी को उठाने का अनुभव नहीं ले पाए हैं.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
भारत ने पिछली बार कब खेला रायपुर में वनडे और कैसा है पिच का हाल? जानें सब कुछ
ADVERTISEMENT










