कौन हैं शाहबाज अहमद, जिन्होंने भारतीय टी20 टीम में ली अक्षर पटेल की जगह, जीत रखा है एशियन गेम्स गोल्ड मेडल

शाहबाज अहमद बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. वे 2023 में भारतीय टीम के लिए आखिरी बार खेले थे. घरेलू क्रिकेट में वे बंगाल की तरफ से खेलते हैं और अभी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

shahbaz ahmed

Story Highlights:

अक्षर पटेल बीमारी के चलते भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हुए.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो टी20 मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में होने हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी दो टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ. अक्षर पटेल बीमारी के चलते बाहर हो गए. उनकी जगह भरने के लिए शाहबाज अहमद को चुना गया. यह खिलाड़ी दो साल बाद फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बना है. शाहबाज भी अक्षर पटेल की तरह ही बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. वे भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. ऐसे में जान लेते हैं कि शाहबाज अहमद कौन हैं, क्यों उन्हें चुना गया और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है. 

Ro-Ko समेत सभी खिलाड़ियों को VHT में शामिल होने का आदेश, खेलने होंगे इतने मैच

शाहबाज ने भारत के लिए अभी तक तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें कुल पांच विकेट उन्हें मिले. शाहबाज आखिरी बार 2023 एशियन गेम्स में भारत की तरफ से खेले थे. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला. शाहबाज घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. पांच मैच में 133.33 की स्ट्राइक रेट से वे 60 रन बना सके और 8.25 की इकॉनमी से उन्हें चार विकेट मिले थे.

शाहबाज ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से रांची में वनडे डेब्यू किया था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला भी 2022 में ही खेला था. उन्होंने एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.

शाहबाज अहमद का टी20 में कैसा है रिकॉर्ड

 

शाहबाज ने अभी तक कुल 114 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 1355 रन बनाए. इस दौरान एक शतक उनके बल्ले से आया और 135.77 उनकी स्ट्राइक रेट रही. बॉलिंग से उन्होंने टी20 मैचों में 7.87 की इकॉनमी के साथ 73 विकेट लिए. सात रन पर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वे खेले हैं. इस लीग में उनके नाम 58 मैच में 545 रन और 22 विकेट हैं.

शाहबाज हरियाणा में जन्मे और बंगाल के लिए खेले

 

शाहबाज की पैदाइश हरियाणा के मेवात की है. शुरू में वह बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे. हरियाणा में मौके नहीं मिलने पर वह 2015 में कोलकाता शिफ्ट हो गए. वहां उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला. यहीं पर उन्होंने स्पिन बॉलिंग करना शुरू किया और खुद को ऑलराउंडर बनाया. क्लब क्रिकेट में कमाल के जरिए उन्हें 2018-19 में बंगाल के लिए चुना गया. पहले सीजन में वह जल्द ही बाहर कर दिए गए. लेकिन शाहबाज ने अगले सीजन में कमाल किया. उन्होंने 509 रन बनाने के साथ ही 35 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के बूते बंगाल की टीम फाइनल तक गई.

शाहबाज आरसीबी के लिए खेलकर सुर्खियों में आए

 

शाहबाज को आरसीबी ने आईपीएल 2020 ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर चुन लिया. तीन साल तक वे इस टीम के साथ ही रहे. आईपीएल 2023 से पहले उन्हें आरसीबी ने 2.40 करोड़ रुपये देकर लिया. लेकिन कुछ नहीं कर पाए तो मयंक डागर के बदले सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड कर लिया. आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

जसप्रीत बुमराह के धर्मशाला T20 में नहीं खेलने की असली वजह आई सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share