साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज को देखकर उन्हें जलन हो रही है. उनका यह बयान भारत के साथ गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट से ठीक पहले आया. साउथ अफ्रीकी कप्तानी की जलन की वजह रही कि उनकी टीम का लगातार छोटी टेस्ट सीरीज खेलना. बवुमा ने कहा कि वे नहीं जानते कि साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट की सीरीज ही क्यों खेलने को मिलती है. बवुमा की कप्तानी में प्रोटीयाज टीम ने जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी.
ADVERTISEMENT
IND vs SA:शुभमन की जगह के लिए सुदर्शन-पडिक्कल में मुकाबला, नीतीश के लिए कौन बाहर
बवुमा ने गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटी सीरीज के चलते विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत लाल गेंद क्रिकेट की टीमों के बीच मुकाबले के साथ न्याय नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, 'एशेज देखने के लिए हम आज सुबह जल्दी उठे. हमने इस जलन के साथ देखा. हमें पता था कि वे पांच टेस्ट खेलेंगे. वे एक दूसरे से टकरा रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भविष्य में जल्द ही हम भी भारत के साथ चार टेस्ट खेलेंगे.'
भारत इन दो टीमों से ही खेलता है 5 टेस्ट की सीरीज
भारतीय टीम केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज खेलती है. बाकी टीमों के साथ उसकी दो या तीन टेस्ट की सीरीज ही होती है. पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज होती थी लेकिन अब ये दो मैच की ही रह गई.
बवुमा बोले- शेड्यूल बनाने में खिलाड़ियों से नहीं होती बात
बवुमा इस बात को मानते हैं कि सीरीज में कितने मैच होंगे इसमें खिलाड़ियों का दखल नहीं होता. उन्होंने कहा, 'जब शेड्यूल बनाया जाता है तब खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाता. मुझे लगता है कि हमारे जो भी खिलाड़ी मीडिया के सामने आते हैं उनके सामने यह सवाल आता है. उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है.'
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बताया क्यों 3 टेस्ट की सीरीज है बेहतर
बवुमा ने आगे कहा, 'सीरीज का नतीजा चाहे जो निकले, 1-1, 2-0. बेहतर तो यही होगा कि भारत जैसी मजबूत टीम के सामने तीन टेस्ट की सीरीज रहे. यह फैंस के लिए भी अच्छा है. जब लोग अच्छा क्रिकेट देखते हैं, एक टीम का दबदबा है दूसरी भी ऐसी कोशिश कर रही है. लेकिन एक टीम के पास मौका रहता है कि वह विजेता बनकर निकले.'
टेस्ट के बीच भूकंप ने मचाई अफरा-तफरी, ड्रेसिंग रूम से बाहर भागे खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










