भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है, जबकि ऋषभ पंत की उप-कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। शमी के हालिया प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में नहीं चुना, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस मामले पर शमी ने पहले कहा था कि 'भाई मुझसे फ़ोन पे बात कर लेते, मेरी जो परफॉरमेंस है वो देख लेते'। शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम में चार स्पिनर और तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वे लगभग 35 दिनों के अंतराल के बाद सीधे अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरेंगे। तिलक वर्मा को इंडिया 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है।
ADVERTISEMENT


