IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, टेस्‍ट में ठोकी सबसे तेज सेंचुरी

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ 58 गेंदों पर टेस्‍ट में शतक लगा दिया है. वो मोईन अली का रिकॉर्ड तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए

Profile

SportsTak

IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, टेस्‍ट में ठोकी सबसे तेज सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर 19 के लिए टेस्‍ट में लगाया सबसे तेज शतक

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शतक

वैभव ने 58 गेंदों में लगाई सेंचुरी

भारतीय बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए टेस्‍ट में भारत के लिए अंडर 19 टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी है. भारत 19 और ऑस्‍ट्रेलिया 19 के बीच चेन्‍नई में चल रहे अनऑफिशियल टेस्‍ट मैच के दूसरे 13 साल के वैभव ने हाहाकारी बल्‍लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में सेंचुरी लगाई .वो मामूली अंतर से पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

अली के नाम अंडर 19 टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने साल 2005 में 56 गेंदों में इस लेवल पर सेंचुरी लगाई थी. वैभव मोईन के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. 

वैभव के नाम कमाल का रिकॉर्ड

वैभव पेशेवर क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. उन्‍होंने 13 साल 188 दिन की उम्र में ये कमाल किया. वैभव ने नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा शांतो ने साल 2013 में यूथ वनडे में 14 साल 241 दिन की उम्र और बाबर आजम ने साल 2009 में यूथ वनडे में 15 साल 48 दिन की उम्र में शतक लगाया था.

वैभव ने लगाई 18 बाउंड्री

पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक वैभव 47 गेंदों में 81 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. दूसरे दिन के पहले सेशन में ही अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि सेंचुरी के बाद वो रन आउट हो गए. क्रिस्टिन हो ने उन्‍हें रन आउट किया. सलामी बल्‍लेबाज वैभव 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके और चार छक्‍के लगाए. 

इससे पहले भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 293 रन पर ऑलआउट कर दिया था. रिले किंग्सेल और ऐडन ओ'कॉनर दोनों ने फिफ्टी लगाई. जबकि क्रिस्टिन दो रन से फिफ्टी से चूक गए थे. समर्थ नागराज और मोहम्‍मद एनान दोनों ने तीन- तीन विकेट लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share