6,6,6,6,6...फिल सॉल्ट ने ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल चुके गेंदबाज का बनाया मजाक, एक ओवर में ठोक डाले 34 रन, VIDEO

Phil salt- Gulbadin Naib: गुलबदीन नायब के एक ओवर में फिल सॉल्ट ने 34 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

अबू धाबी टी10 लीग में फिल सॉल्ट

Highlights:

Phil salt: फिल सॉल्ट ने गुलबदीन नायब को 34 रन ठोक दिए

Gulbadin Naib: नायब ने एक ओवर में 5 छक्के लगाए

Abu Dhabi t10: सॉल्ट की पारी से टीम को जीत मिल गई

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अबू धाबी टी10 लीग में बवाल काट दिया. इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब के एख ओवर में 34 रन ठोक दिए. सॉल्ट यहां रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे और उन्होंने अफगानिस्तान के इस गेंदबाज का मजाक बना दिया. ये मुकाबला अबू धाबी और अजमान बोल्ट्स के बीच था. इस ओवर में कुल 5 छक्के पड़े और सॉल्ट ने अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. 

अबू धाबी टी10 लीग की शुरुआत हो चुकी है. 21 नवंबर को पहला मुकाबला खेल गया. बोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में टीम ने 79 रन बनाए. मार्क एडैर, जीशन नसीर और कदीम अलेने ने 2-2 विकेट लेकर बोल्ट्स को कम स्कोर पर रोक दिया. दूसरी पारी में अजमल बोल्ट्स की उम्मीदें उस वक्त जगी जब पॉल स्टर्लिंग पहले ही ओवर में 0 पर आउट हो गए. हालांकि फिल सॉल्ट फिर क्रीज पर आए और उन्होंने कमाल कर दिया. बता दें कि नायब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रह चुके हैं. 

 

फिल सॉल्ट का बवाल

गुलबदीन नायब ने 5वां ओवर फेंका और बल्लेबाजी  में आग लगा दी. सॉल्ट ने मिड विकेट पर लगातार 2 छक्के ठोके. इस दौरान उन्होंने लॉन्ग ऑन पर भी बाउंड्री लगाई. हालांकि नायब ने इसके बाद भी कुछ नहीं सीखा और सॉल्ट को उनके एरिया में गेंद देते चले गए. 

सॉल्ट इसके बाद रुके नहीं और नायब को लगातार छक्के मारते चले गए. फिल सॉल्ट ने इसके बाद लगातार 3 छक्के लगाए और एक ओवर में 34 रन बटोर दिए. इस तरह अबू धाबी की टीम 1 विकेट गंवा 41 पर थी और इस ओवर के बाद टीम 1 विकेट 75 रन पर पहुंच गई. अबू धाबी को अंत में 9 विकेट से जीत मिली और टीम ने लक्ष्य को 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.  सॉल्ट ने 19 गेंद पर 53 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 278.95 की थी. इसमें उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. बता दें कि ये टूर्नामेंट सिर्फ 10 दिनों वाला टूर्नामेंट है. 21 नवंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: माइकल वॉन ने विराट कोहली के बारे में जोरदार भविष्यवाणी कर दी, बोले- वह आखिरी सीरीज खेल रहा...

IND vs AUS: 3 मैच 3 शतक, 103.80 की औसत, 4 मैच में 27 विकेट, पर्थ में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धाक, स्मिथ-कमिंस से हैं ज्यादा खतरनाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share