ऋषभ पंत ने जिस तरह इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंजरी के बावजूद मैदान में देश के लिए आकर करोड़ों फैंस के दिलों को जीता था. ठीक उसी तरह अफगानिस्तान के रहमत शाह ने भी देश को सबसे आगे रखा. रहमत को बांग्लादेश के सामने मैच के दौरान पिंडली मे खिंचाव आया तो मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन बाद में टीम को जरूरत पड़ी तो वह बैटिंग करने आए और फिर व्हीलचेयर से मैदान के बाहर गए. शाह का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रहमत शाह के साथ क्या हुआ ?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अबू धाबी में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो रहमत शाह नौ रन पर खेल रहे थे. उसी समय शाह की पिंडली में खिंचाव आया और वह मैदान से बाहर चले गए. अफगानिस्तान के एक छोर से विकेट गिरते गए तो 44.4 ओवर तक उनकी टीम ने नौ विकेट पर 190 रन बना लिए थे. अब शाह की बैटिंग का इंतजार होने लगा.
शाह क्यों व्हीलचेयर से गए बाहर ?
45वें ओवर में ही जब टीम के नौ विकेट गिर गए तो शाह ने इंजरी के बावजूद मैदान में आने का फैसला किया, जिससे कुछ रन और स्कोरबोर्ड में लगाए जा सके. लेकिन शाह ने जैसे ही एक गेंद खेली तो उनके पैर में लोड बढ़ा. इसके बाद अपनी इंजरी को और अधिक बढ़ाने के डर से शाह फिर आगे नहीं खेल सके, यहां तक कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे तो उनकी व्हील चेयर पर बैठाकर बाहर ले जाया गया. लेकिन सभी ने शाह के जज्बे को सलाम किया. जबकि अफगानिस्तान की पारी 190 पर ही समाप्त हुई और उसने 109 पर बांग्लादेश को ढेर करके 81 रन से मैच के साथ सीरीज भी 2-0 से जीती.
ऋषभ पंत ने क्या किया था ?
जिस तरह का जज्बा देश के लिए रहमत शाह ने दिखाया. ठीक उसी तरह का जज्बा इंग्लैंड दौरे पर पंत ने भी दिखाया था. चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत जब बैटिंग कर रहे थे, तभी उनके पैर में गेंद लगने से अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. इसके बावजूद वह लगड़ाते हुए बाद में बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरी दुनिया ने पंत के जज्बे को सलाम किया था. पंत ने उस मैच में एक पैर से बैटिंग करते हुए फिफ्टी भी ठोकी थी.
ये भी पढ़ें :-
रवींद्र जडेजा ने वनडे टीम से बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- खेलना है मगर...
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की कप्तानी पर दिया मजेदार बयान, बोले- टाइम चला गया
ADVERTISEMENT