अफगानिस्तान ने बेंगलुरु में अंडर-19 वन डे ट्राई सीरीज में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत बी टीम को 71 रन से हरा दिया है. अफगानिस्तान अंडर 19 टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अब्दुल अजीज रहे, जिन्होंने हैट्रिक समेत कुल छह विकेट लिए. 168 रन के छोटे से स्कोर को डिफेंड करते हुए अफगानिस्तान ने खौफनाक गेंदबाजी की और भारत बी की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. अफगान अटैक के सामने भारत बी की टीम 97 रन पर ढेर हो गई और इसी के साथ अफगानिस्तान ने यूथ-लेवल पर अपनी सबसे यादगार जीत में से एक हासिल की. भारत बी की इस सीरीज में यह लगातार दूसरी हार है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कौन होगा कप्तान ?
फैसल की फिफ्टी
अफगानिस्तान की बैटिंग की बात करें तो टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. फैसल शिनोजादा के 76 गेंदों पर 58 रन और अज़ीज़ुल्लाह मिआखिल की 77 गेंदों पर 42 रन की पारी की बदौलत अफगान टीम ने 45.2 ओवर में किसी तरह 168 रन तक पहुंच पाई. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया. इंडिया बी के बॉलर्स ने मैच को टाइट रखा. नमन पुष्पक ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि इशान सूद को दो सफलता मिली. दबाव के बावजूद अफगानिस्तान धीमी पिच पर 168 रन बना पाया.
भारत की बैटिंग तहस-नहस
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत बी की शुरुआत खराब रही और जल्द ही टीम के हाथ से मुकाबला निकल गया. अब्दुल अजीज के स्पेल के आगे टीम बिखर गई. उन्होंने कप्तान एरॉन जॉर्ज को जल्दी आउट किया, फिर मौल्यराजसिंह चावड़ा और वेदांत त्रिवेदी को जल्दी आउट किया, जिससे टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया.
अजीज की हैट्रिक
बीच के ओवरों में अजीज ने दीपेश देवेंद्रन और उद्धव मोहन को लगातार गेंदों पर आउट किया और फिर नमन पुष्पक को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. अजीज ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 38 रन देकर छह विकेट लिए. बिखरती बैटिंग के बीच युवराज गोहिल 60 रन बनाकर डटे रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला. वहीदुल्लाह ज़दरान (2/12) और सलाम खान (2/18) ने अजीज का शानदार साथ दिया, जिससे भारत को संभलने का कोई मौका नहीं मिला.
शुभमन गिल से क्या टी20 की कप्तानी पर खतरा? सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










