1072 विकेट सहित IPL में सबसे अधिक हैट्रिक चटकाने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अश्विन की फेहरिस्त में जुड़ा नाम

Amit Mishra Retirement : भारत के अनुभवी स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा ने संन्यास का ऐलान किया और 25 साल तक इस खेल में एक्टिव रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Amit Mishra of India

टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग अमित मिश्रा

Story Highlights:

Amit Mishra Retirement : अमित मिश्रा ने लिया संन्यास

Amit Mishra Retirement : आईपीएल में सबसे अधिक हैट्रिक उनके नाम

Amit Mishra Retirement : भारत के धाकड़ स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा ने 42 साला की उम्र में सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हाल ही में अश्विन ने जहां आईपीएल से संन्यास लेकर विदेशों में लीग्स खेलने की इच्छा जाहिर की थी तो अमित मिश्रा भी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित आईपीएल से भी संन्यास लेने के बाद विदेशों में तमाम टी20 लीग्स खेलते नजर आ सकते हैं. अमित मिश्रा ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 1072 विकेट अपने नाम किये और आईपीएल में एक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है.

अमित मिश्रा ने क्या कहा ?

वहीं अमित मिश्रा ने एऍनआई से बातचीत में संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,

क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार पलों में से एक हैं.  मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने साथियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने भी मेरा हर कदम साथ दिया. क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनमोल सीख दी है. मैदान पर बिताया हर एक पल शानदार रहा और इसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा.

आईपीएल में अमित मिश्रा के नाम अद्भुत रिकॉर्ड

अमित मिश्रा ने साल 2008 से लेकर साल 2024 तक आईपीएल खेला और उनके नाम 162 मैचों में 174 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अमित मिश्रा दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में सबसे अधिक तीन बार हैट्रिक लेने वाले एकलौते भारतीय गेंदबाज भी हैं. उनके बाद युजवेंद्र चहल के नाम दो हैट्रिक दर्ज हैं. इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा साल 2016 से लेकर साल 2021 आईपीएल तक खेले और इस दौरान दिल्ली फ्रेंचाइज के लिए सबसे अधिक 114 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी अमित मिश्रा हैं.

साल 2017 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

वहीं अमित मिश्रा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो भारत के लिए साल 2003 में वनडे डेब्यू, उसके बाद साल 2008 में टेस्ट डेब्यू और 2010 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. लेग ब्रेक स्पिनर मिश्रा ने अपने करियर में 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट झटके, 36 वनडे में उनके नाम 64 विकेट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं. साल 2016 में टेस्ट और वनडे टीम से बाहर होने के बाद अमित मिश्रा साल 2017 में टी20 टीम इंडिया से भी बाहर हो गए और फिर कभी वापसी नहीं कर सके. हालांकि मिश्रा ने रेड बॉल से फर्स्ट क्लास में कुल 535, लिस्ट ए में 252 और टी20 में 285 विकेट लेकर टोटल 1072 विकेट करियर में चटकाए.

ये भी पढ़ें :- 

'जब मैं मरा हुआ महसूस करता हूं तो...', इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में शतक जड़ने वाले 40 साल के रवि बोपारा ने क्यों कहा ऐसा ?

'बेबी डिविलियर्स' डेवाल्ड ब्रेविस ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खोला बड़ा राज, कहा - उनके रूम का दरवाजा सिर्फ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share