न्यूजीलैंड का पूर्व कोच नीतीश रेड्डी की टीम का बना हिस्सा, भारत को हराकर 2021 में जीती थी WTC

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच गैरी स्टीड को अपने साथ जोड़ लिया. बताया जा रहा है कि दो साल तक उनका कार्यकाल होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Gary Stead

Story Highlights:

गैरी स्टीड सात साल तक न्यूजीलैंड टीम के साथ रहे.

गैरी स्टीड ने जून 2025 में कीवी टीम से अलग होने का फैसला किया था.

भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने धमाकेदार काम करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कोच गैरी स्टीड को अपने साथ जोड़ लिया. वे आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के साथ काम शुरू करेंगे. गैरी स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी और भारत को फाइनल में हराया था. वहीं 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था. आंध्र के पास नीतीश कुमार रेड्डी, श्रीकर भरत, रिकी भुई, अश्विन हेब्बार, सत्यनारायण राजू और शेख राशिद जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं.

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की बात पर सुनील गावस्कर ने दिया जवाब, कहा - अब इससे क्या फर्क...

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी सना सतीश बाबू ने स्टीड को लेने के बारे में क्रिकबज़ को बताया, हम शुरू में ऑस्ट्रेलियन कोच तलाश रहे थे. फिर एक दोस्त ने सुझाव दिया कि गैरी को क्यों नहीं आजमाते. इसलिए हमने उनसे संपर्क किया और पहली बातचीत से ही हम उनकी तैयारी से प्रभावित हो गए. वह हमारी टीम को पूरी तरह से समझते हुए मिलने को आए.

गैरी स्टीड का कीवी टीम के साथ कमाल का रहा सफर

 

स्टीड का न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के साथ सात साल का सफल कार्यकाल रहा. उन्होंने जून 2025 में अलग होने का फैसला किया था. उनके कार्यकाल में न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बनी थी. इस अवधि में न्यूजीलैंड ने न केवल टेस्ट और वनडे में सफलता पाई बल्कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला भी खेला.

बताया जाता है कि 53 साल के स्टीड एक सप्ताह में आंध्र पहुंच जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले एक साल के कॉन्ट्रेक्ट की बात थी लेकिन अब दो साल तक वे साथ रह सकते हैं. वे 20 से 25 सितंबर के बीच कार्यभार संभाल सकते हैं. उन्होंने क्रिसमस के दौरान घर जाने की शर्त रखी थी और आंध्र क्रिकेट से इसे मान लिया.

आंध्र का पिछले सीजन में कैसा रहा था प्रदर्शन

 

आंध्र की टीम पिछले रणजी सीजन में ग्रुप बी में एक जीत और तीन हार के साथ छठे नंबर पर रही थी. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में आठ टीम के ग्रुप में चौथे पायदान पर रहे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ग्रुप में सबसे ऊपर थे लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए. आगामी सीजन से पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी हनुमा विहारी ने अलग होने का फैसला किया.

IND vs PAK Head To Head: भारतीय टीम 8 साल से पाकिस्तान के सामने वनडे और 3 साल से T20I नहीं हारी, एशिया कप में भी पड़ोसी पर है दबदबा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share