श्रीलंकाई स्‍टार ने 33 गेंदों में 85 रन ठोके तो सिंगापुर के बल्‍लेबाज ने 16 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दिया मुंहतोड़ जवाब, टीम को 9 विकेट से भी दिलाई धमाकेदार जीत

टिम डेविड के तूफान के दम पर लॉस एंजिलिस ने 8 ओवर में ही अटलांटा किंग्‍स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया.

Profile

किरण सिंह

एंजेलो मैथ्‍यूज की पारी पर फिरा पानी

एंजेलो मैथ्‍यूज की पारी पर फिरा पानी

Highlights:

एंजेलो मैथ्‍यूज ने 33 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली

टिम डेविड ने 16 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

नेशनल क्रिकेट लीग टी20 के छठे मुकाबले में अटलांटा किंग्‍स और लॉस एंजिलिस के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली, जहां लॉस एंजिलिस ने अटलांटा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 9 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए अटलांटा ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 145  रन बनाए थे. अटलांटा के कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज ने बल्‍ले से तबाही मचाई. उन्‍होंने चौके-छक्‍को की बारिश करते हुए 33 गेंदों पर 85 रन की तूफानी पारी खेली. अटलांटा ने अपने दो विकेट 27 पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद मैथ्‍यूज ने गजानंद सिंह ने साझेदारी करके स्‍कोर को 137 रन तक पहुंचाया.

मैथ्‍यूज 9.3 ओवर में आउट हुए. उन्‍होंने अपनी तूफानी में पांच चौके और 8 छक्‍के लगाए. जबकि गजानंद 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. मैथ्‍यूज के तूफान के दम पर अटलांटा लॉस एंजिलिस के सामने 146 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रखने में सफल रही, मगर एडम रॉसिंगटन,  टिम डेविड और जॉर्ज मुन्‍से ने अटलांटा के दिए टारगेट को भी बौना साबित कर दिया. तीनों ने मिलकर मैथ्‍यूज की टीम को करारा जवाब दिया और 8 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर टीम को जीत दिला दी.

टिम डेविड का हाहाकार

सलामी बल्‍लेबाज मुंसे ने 11 गेंदों में 33 रन, एडम ने 18 गेंदों पर नाबाद 52 रन और टिम डेविड ने 19 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली. मैथ्यूज ने 33  गेंदों पर 85 रन ठोककर खलबली मचाई तो सिंगापुर ने 16 गेंदों में फिफ्टी पूरी करके हाहाकर मचा दिया. डेविड की तेज तर्रार पारी मैथ्‍यूज और उनकी टीम पर भारी पड़ी. डेविड ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और सात छक्‍के लगाए. जबकि एडम ने छह चौके और चार छक्‍के लगाए. लॉस एंलिजिस की 3 मैचों में ये पहली जीत है और इस जीत के साथ ही उसने अपना खाता भी खोल लिया है. दो पॉइंट के साथ वो पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर आई है. जबकि अटलांटा की दो मैचों में ये पहली हार है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share