भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेटे अन्वय द्रविड़ ने अंडर 19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम सी की तरफ से खेलते हुए छठे नंबर पर उतरकर आतिशी अर्धशतक लगाया. अन्वय द्रविड़ ने 45 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली. इससे टीम सी ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 360 का स्कोर बनाया. फिर टीम बी को 162 रन पर समेटते हुए 198 रन की बड़ी जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन चले चेन्नई सुपर किंग्स! बड़े खिलाड़ी के बदले रॉयल्स से डील की तैयारी
टीम सी की तरफ से कप्तान एरॉन जॉर्ज ने ओपनिंग करते हुए 132 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 109 गेंद का सामना किया और 17 चौके व तीन छक्के लगाए. हालांकि अंकित चटर्जी (8), मनिकांत शिवानंद (2) और आर्यन यादव (0) सस्ते में आउट हो गए. इससे एक समय स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था. लेकिन जॉर्ज और राहुल कुमार (121) ने 176 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने 117 गेंद में छह चौकों व सात छक्कों से शतकीय पारी खेली.
अन्वय द्रविड़ ने आखिरी ओवर्स में कैसे जुटाए रन
आखिरी ओवर्स में अन्वय का धमाकेदार खेल दिखा. उन्होंने चार चौके व तीन छक्के लगाते हुए अर्धशतक लगाया. उनके व राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 व खिलन पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 35 रन की अटूट साझेदारी हुई. अन्वय ने 144 की स्ट्राइक रेट से फिनिशर की भूमिका में रन बनाए.
टीम सी ने मोहित उल्वा और आयुष शुक्ला के तीन-तीन विकेटों के दम पर टीम बी को 162 रन पर समेट दिया. इस टीम के लिए ओपनर वाफी कच्छी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज एहित सलारिया ने नाबाद 31 रन की पारी खेली.
अन्वय द्रविड़ ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में की थी कर्नाटक की कप्तानी
अन्वय ने हालिया समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वे वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में छह मैच में 220 रन बनाए थे. नाबाद 82 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. कर्नाटक ने अन्वय की कप्तानी में पांच में से चार मैच जीतकर ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. यहां इस टीम को हैदराबाद से हार मिली थी.
अभिषेक शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 528 गेंदों में अपने नाम किया ये बड़ा करिश्मा
ADVERTISEMENT










