IPL से संन्यास लेने के बाद इस विदेशी लीग में बतौर कोच और खिलाड़ी खेल सकते हैं अश्विन, सीईओ ने कहा - हमारी बातचीत हुई और...

R. Ashwin, 39th birthday : टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनको लेकर एक बड़ी अपडेट मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर. अश्विन

Story Highlights:

Ashwin B'day : अश्विन का आज 39वां जन्मदिन

Ashwin B'day : अश्विन यूएई में खेल सकते हैं टी20 लीग

Ashwin B'day : टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन आज यानि 17 सितंबर के दिन 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया, इसके चलते अब वो भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो चुके हैं. पिछले सीजन 9.75 करोड़ की रकम लेकर चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले अश्विन अब तमाम विदेश लीग्स में खेलना चाहते हैं और इसको लेकर यूएई में होने वाली आईएल टी20 लीग के सीईओ ने बड़ी अपडेट दी.

अश्विन खेलेंगे यूएई में टी20 लीग ?

अश्विन ने संन्यास के साथ ही बता दिया था कि वो अब विदेशी लीग्स में क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इस कड़ी में अश्विन सबसे पहले आईएल टी20 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस लीग के सीईओ डेविड व्हाइट ने अश्विन को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,

अश्विन के साथ अभी तक हमारी काफी अच्छे और पॉजिटिव बातचीत रही है. उम्मीद है कि आने वाले समय में आपको पॉजिटिव न्यूज़ ही मिलेगी. अगर उनके लेवल का कोई खिलाड़ी लीग में आ जाये तो ये बहुत बड़ी बात होगी. उनके नाम 500 से ज़्यादा टेस्ट विकेट हैं इसके अलावा वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर भी कमाल का रहा है. उनके पास क्रिकेट की बहुत बेमिसाल जानकारी है, अगर वो हमारी लीग में आते है तो काफी ख़ुशी होगी.

डेविड ने आगे कहा,

हम अश्विन को सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं अगर वह कोचिंग का रोल चाहते हैं तो उसके लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा वह कोच और खिलाड़ी की तरह भी टीम के साथ रहकर खेल सकते हैं. उनकी एनालिटिकल स्किल कमाल की है और वह चतुर खिलाड़ी है.

537 टेस्ट विकेट अश्विन के नाम

39 साल के हो चुके अश्विन की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट झटके और 3503 रन बनाये. इसके अलावा 116 वनडे में अश्विन के नाम 156 विकेट तो 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस गेंदबाज ने 72 विकेट चटकाए. जबकि आईपीएल में अश्विन ने पांच फ्रेंचाइज टीम से खेलते हुए 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किये और बल्ले से 833 रन भी बनाए. जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :- 

कगिसो रबाडा के बाद एक और इंटरनेशनल तेज गेंदबाज पर लगा बैन, कोकीन लेने का मामला आया सामने

अभिषेक शर्मा के पिता का बड़ा खुलासा, 'मेरे बेटे ने अंडर- 16 में 150 किमी रफ्तार की गेंद खेल ली थी,' युवराज सिंह का भी लिया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share