अश्विन को रिटायरमेंट के बावजूद साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में नहीं मिली जगह, ग्रीम स्मिथ ने बताया बड़ा कारण

SA20 League : भारत के पूर्व अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और इसके बावजूद उनको साउथ अफ्रीका की एसएटी20 लीग में किसी ने नहीं चुना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर. अश्विन

Story Highlights:

एसए20 लीग के ऑक्शन में नहीं शामिल हुआ अश्विन का नाम

विदेशों में टी20 लीग खेलना चाहते हैं अश्विन

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जहां पहले ही संन्यास ले चुके थे. वहीं उन्होंने हाल ही में आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. इसमें उन्होंने साफतौर पर लिखा भी था कि अब वो दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं. लेकिन अश्विन ने जब अपना साउथ अफ्रीका की एसए टी20 लीग के लिए दिया तो उनका चयन नहीं हुआ. इसके पीछे का कारण लीग के कमिश्नर और पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने बताया.

अश्विन पर ग्रीम स्मिथ ने क्या कहा ?

साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग के ऑक्शन के लिए भारत के कुल 13 खिलाड़ियों ने नाम दिए थे. जिसमें अश्विन, पीयूष चावला, अंकित राजपुर और सिद्धार्थ कॉल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे. लेकिन किसी का नाम भी फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है. इस पर ग्रीम स्मिथ ने मीडिया से बातचीत में कहा,

सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति काफी स्थिर रहती है. इस बात पर सब कुछ निर्भर रहता है कि कौन संन्यास ले रहा है और कौन उपलब्ध है. मुझे लगता है कि नीलामी में 13 या 14 भारतीय खिलाड़ी थे.

स्मिथ ने आगे कहा,

हमारी ऑक्शन लिस्ट में 800 से ज़्यादा नाम थे. जिसे हम फ्रेंचाइज को भेजते हैं और फिर वे हमें अपनी शॉर्ट लिस्ट वापस भेजते हैं. इसके बाद हम फिर से एक शॉर्ट लिस्ट जारी करते हैं और उसे ही ऑक्शन में इस्तेमाल किया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं अश्विन

साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए टी20 लीग की बात करें तो दिनेश कार्तिक इसमें खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे. इसके बाद अश्विन अगर शामिल होते तो वह भारत के दूसरे खिलाड़ी बनते. लेकिन उनका नाम ऑक्शन वाली लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ. अश्विन ने विदेशों में टी20 लीग्स खेलने के लिए आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग या फिर आईएल टी20 में भी खेलते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: 'रिंकू या दुबे में किसी को बाहर जाना होगा', सूर्या-गंभीर को एशिया कप की टीम इंडिया पर मिली सलाह

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद उठाया बड़ा कदम, मैक्कलम जिस खिलाड़ी को नापसंद करते हैं उसे 10 महीने बाद बुलाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share