IND vs AUS : न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया इंडिया का क्लीन स्वीप, केएल राहुल और ईश्वरन के फ्लॉप शो से बढ़ी गंभीर की टेंशन!

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए का ऑस्ट्रेलिया-ए ने किया क्लीन स्वीप.

Profile

SportsTak

अपडेट:

इंडिया-ए के लिए मैच में आउट होने के बाद बाहर जाते केएल राहुल

इंडिया-ए के लिए मैच में आउट होने के बाद बाहर जाते केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs AUS : इंडिया-ए का हुआ क्लीन स्वीप

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीते दोनों मैच

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जहां न्यूजीलैंड के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्लीन स्वीप हो गया. इंडिया-ए को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में हार मिली. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया-ए से खेलने वाले केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग में फ्लॉप रहे. जिससे भारत को अब दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के साथ दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को चेज करने के लिए 168 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इसे हासिल करते हुए छह विकेट की जीत से इंडिया-ए का दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. 

ऑस्ट्रेलिया को मिला था 168 रन का लक्ष्य


इंडिया-ए के लिए मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि टेस्ट टीम इंडिया में शामिल ध्रुव जुरेल ने जरूर दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर पर्थ टेस्ट मैच के लिए मजबूत दावा पेश किया है. जुरेल ने इंडिया-ए के लिए पहली पारी में 80 रन बनाए. जबकि इसके अलावा दूसरी पारी में भी 68 रब ठोके. जिससे इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 229 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को चेज करने के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया. 

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप 


ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ही ओवर की लगातार दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान नाथन मैक्स्वीने ने 25 रन की पारी खेली. जबकि सैम कोंसास ने पिच पर पैर जमाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ बढ़ाया. सैम ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 128 गेंदों में सात चौके और एक  छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया-ए ने आसानी से 47.5 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल करके इंडिया-ए का क्लीन स्वीप कर दिया. 

जुरेल ही कर सके प्रदर्शन 


वहीं मैच में इससे पहले इंडिया-ए की टीम पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 80 रनों की बदौलत 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में भी भारत का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. जिससे इंडिया-ए की 229 रन बनाने के साथ ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का ही लक्ष्य दे सकी थी. 

गंभीर की बढ़ी टेंशन 


इंडिया-ए के लिए पहली पारी में केएल राहुल चार तो दूसरी पारी में 10 रन ही बना सके. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने 0 और 17 रन बनाए. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होने वाले 5 मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं. जिनका बल्ला नहीं चलने से टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share