अक्षर पटेल ने इस मैच के बाद मान लिया टीम इंडिया से अब नहीं होंगे बाहर, जडेजा का रिप्लेसमेंट कहे जाने पर भी तोड़ी चुप्पी

अक्षर पटेल पिछले डेढ़ साल के अंदर तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया के अहम सदस्य बनकर उभरे हैं. इससे पहले उन्हें 2021 टी20 वर्ल्ड कप व 2023 वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ा था. 2022 टी20 वर्ल्ड कप भी इसलिए खेल पाए क्योंकि रवींद् जडेजा नहीं थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अक्षर पटेल अभी भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था.

अक्षर पटेल को अभी बैटिंग में काफी मौके दिए जा रहे हैं.

अक्षर पटेल अभी भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम के सदस्य हैं. टेस्ट से लेक्र टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने सिक्का जमाया है. इससे पहले वे अंदर-बाहर होते रहते थे. अक्षर पटेल का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा कि वे बाहर हो सकते हैं. तब इस खिलाड़ी ने नंबर पांच पर आकर 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी. इससे भारतीय टीम जीतने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी.

शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर दिया जवाब

अक्षर ने कहा 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना उनके लिए मुश्किल समय था. लेकिन इनसे काफी कुछ सीखा. अक्षर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए वे काफी मुश्किल दिन थे. आज मैं जो कुछ हूं उन दिनों की वजह से ही हूं. 2018 में बाहर किए जाने के बाद मैंने 2021 में टीम में वापसी की थी. इस अवधि के दौरान मैंने पहचाना कि मुझे क्या करने की जरूरत है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मुझे पता था कि दबाव में बैटिंग करते हुए क्या करना है.' 

अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा से प्रतिस्पर्धा पर क्या कहा

 

अक्षर ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी भी रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखा. उन्होंने बताया, टी20 वर्ल्ड कप के बाद और उससे पहले से मुझे कभी जड्डू भाई के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखा गया. मेरे लिए जगह बनाई गई. जड्डू भाई और मैंने साथ में खेलना शुरू किया था. मैंने कभी जड्डू भाई के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की. जब मैं प्रैक्टिस किया करता था तब सोचा करता था कि मैं अफने खेल में क्या जोड़ सकता हूं जिससे कि वे मुझे कभी टीम से हटा न पाए. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं फिर से बाहर होऊंगा.'

अक्षर पटेल ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग पर क्या बताया

 

अक्षर को अब भारतीय टीम में बैटिंग में भी काफी मौके मिल रहे हैं. उन्हें टॉप ऑर्डर में भी खिलाया जा रहा है. इस बारे में उन्होंने बताया कि ऊपर खेलने को भेजने का मतलब है कि टीम को उन पर भरोसा है. वे खुद को फ्लोटर के तौर पर नहीं देखते. उन्हें बाकी बल्लेबाजों की तरह ही स्पेशलिस्ट की भूमिका दी जाती है. 

अक्षर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त शतक लगाया था. गुजरात की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यह कमाल किया था.

भारत को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया, अब बना बल्लेबाजों का काल, IPL में मिला भाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share