Babar Bowling : क्रिकेट की दुनिया में वैसे तो पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम हर कोई जानता है. लेकिन एक बाबर हयात (Babar Hayat) इन दिनों हांगकांग की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसके चलते वह जब भी प्रदर्शन करते हैं तो बाबर का नाम चर्चा में आ जाता है. इस कड़ी में बाबर हयात बल्लेबाजी से नहीं बल्कि मलेशिया की क्रिकेट टीम के सामने अब गेंदबाजी से धमाल मचाकर सामने आए हैं. बाबर ने मलेशिया के सामने दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में अपने करियर में दूसरी बार गेंदबाजी करने आए और एक ओवर में 12 रन लुटाकर एक विकेट भी ले डाला. इसके बाद बाबर की टीम हांगकांग ने 115 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
हांगकांग ने 34 ओवर में कूटे 253 रन
मलेशिया की टीम इन दिनों हांगकांग में तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज के दौरे पर है. जिसमें पहले वनडे में मलेशिया ने छह रन से जीत दर्ज की थी. उसके बाद दूसरे वनडे मैच में हांगकांग ने मलेशिया के सामने पहले खेलते हुए बारिश से बाधित 34-34 ओवरों के मैच में आठ विकेट पर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया. जिसमें हांगकांग की तरफ से कप्तान निजाकत खान ने 70 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 63 रन बनाए. जबकि अंशय रथ (57) और एजाज खान (62) ने भी फिफ्टी जड़ी. बाबर ने भी बल्लेबाजी में 23 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन बनाए थे.
बाबर ने की गेंदबाजी, 119 पर सिमटी मलेशिया
34 ओवरों में 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई मलेशिया के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके. हांगकांग के लेफ्ट आर्म स्पिनर यासिम मुर्तजा ने कहर बरपाया और 6 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट ले डाले. जिससे एक समय मलेशिया के 60 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैच में हांगकांग जब जीत की तरफ बढ़ रहा था. तभी बाबर ने करियर में दूसरी बार गेंदबाजी में हाथ आजमाकर सबको चौका डाला. बाबर ने दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए 6 गेंदों में 12 रन लुटाये और नंबर-11 के बल्लेबाज मुहम्मद वाफिक (12) को आउट करने के साथ मलेशिया की पारी का अंत कर डाला. जिससे मलेशियाई टीम 26 ओवरों में 119 रन ही बना सकी और उसे 115 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: 'डोमेस्टिक में जाओ और रन बनाओ', तीसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली कड़ी चेतावनी