BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर सबसे बड़ी जानकारी आई सामने, इस तारीख को होगी अब मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर होने वाली मीटिंग स्थगित कर दी है. हालांकि नई मीटिंग किस तारीख को होगी फिलहाल इसपर कोई जानकारी नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन मांगे

Highlights:

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मीटिंग को रद्द कर दिया गया है

अब ये मीटिंग किसी नई तारीख को होगी

बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को लेकर 29 मार्च को पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मीटिंग की तारीख में बदलाव किया जाना तय है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा इस मीटिंग में इंग्लैंड दौरे को लेकर भी अहम चर्चा होने वाली थी. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब नई तारीख तय की गई है. हालांकि ये तारीख क्या है इसको लेकर अब तक कोई खबर नहीं मिली है. वहीं इस मीटिंग में सीनियर पुरुष टीम को लेकर भी अहम चर्चा होनी तय है. 

बीसीसीआई मीटिंग की नई तारीख का अब तक कोई ऐलान नहीं

स्पोर्ट्स तक ने इससे पहले जानकारी दी थी कि बीसीसीआई हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर मीटिंग कर सकती है. इस दौरान टेस्ट कप्तान और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के टॉप ग्रेड में किन खिलाड़ियों को रखना है, इसपर चर्चा होनी है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय है. 

विराट के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी होगा चर्चा

इसके अलावा कोहली की सेलेक्टर्स से टेस्ट क्रिकेट भविष्य को लेकर भी बात हो चुकी है. कहा जा रहा है कि विराट कोहली आखिरी पर इंग्लैंड का दौरा करेंगे. वहीं कई नए नाम भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं. इसमें श्रेयस अय्यर की वापसी होनी तय है. अय्यर को पिछले साल इशान किशन के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अय्यर ने पहले डोमेस्टिक और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में साबित कर दिया कि वो वर्तमान में भी टीम के अहम सदस्य हैं. 
 
कहा ये भी जा रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार जीत दिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. वरुण ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे. हालांकि सबसे बड़ी चर्चा इस दौरान टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन पर होनी तय है. वहीं जो खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ सकता है.

भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है  और इस दौरान टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज आईपीएल के ठीक बाद है जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. 

ये भी पढ़ें:

22 रन के भीतर पाकिस्तान ने गंवाए 7 विकेट तो मोहम्मद रिजवान ने इन बल्लेबाजों को ठहराया दोषी, बोले- कुछ लड़के...

NZ vs PAK: चैपमैन के शतक और स्मिथ के 4 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से दी मात, 78 रन की धीमी पारी खेल ट्रोल हुए बाबर आजम

'जल्दी आ गए', वीरेंद्र सहवाग ने RCB के खिलाफ एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर उठाए सवाल, कहा- ये फैसला उनकी टीम...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share