बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को लेकर 29 मार्च को पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मीटिंग की तारीख में बदलाव किया जाना तय है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा इस मीटिंग में इंग्लैंड दौरे को लेकर भी अहम चर्चा होने वाली थी. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब नई तारीख तय की गई है. हालांकि ये तारीख क्या है इसको लेकर अब तक कोई खबर नहीं मिली है. वहीं इस मीटिंग में सीनियर पुरुष टीम को लेकर भी अहम चर्चा होनी तय है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई मीटिंग की नई तारीख का अब तक कोई ऐलान नहीं
स्पोर्ट्स तक ने इससे पहले जानकारी दी थी कि बीसीसीआई हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर मीटिंग कर सकती है. इस दौरान टेस्ट कप्तान और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के टॉप ग्रेड में किन खिलाड़ियों को रखना है, इसपर चर्चा होनी है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय है.
विराट के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी होगा चर्चा
इसके अलावा कोहली की सेलेक्टर्स से टेस्ट क्रिकेट भविष्य को लेकर भी बात हो चुकी है. कहा जा रहा है कि विराट कोहली आखिरी पर इंग्लैंड का दौरा करेंगे. वहीं कई नए नाम भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं. इसमें श्रेयस अय्यर की वापसी होनी तय है. अय्यर को पिछले साल इशान किशन के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अय्यर ने पहले डोमेस्टिक और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में साबित कर दिया कि वो वर्तमान में भी टीम के अहम सदस्य हैं.
कहा ये भी जा रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार जीत दिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. वरुण ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे. हालांकि सबसे बड़ी चर्चा इस दौरान टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन पर होनी तय है. वहीं जो खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ सकता है.
भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इस दौरान टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज आईपीएल के ठीक बाद है जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT