एशिया के ब्रैडमैन को आईसीयू में कराया गया भर्ती, कोरोना के बाद बिगड़ी सेहत

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को लंदन के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को लंदन के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जियो न्यूज के अनुसार 74 वर्षीय अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तीन दिन बाद आईसीयू में ट्रांसफर किया गया है. अपने जमाने के कलात्मक बल्लेबाजों में से एक अब्बास दुबई से लंदन की यात्रा के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और लंदन पहुंचने के बाद उन्हें निमोनिया हो गया था.फिल्हाल वह डायलिसिस पर हैं और उन्हें लोगों से नहीं मिलने की हिदायत दी गई है.

 

जल्दी रिकवरी की प्रार्थना  

पूर्व क्रिकेटर व दिग्गज कमेंटटर एलन विल्किंस ने जहीर अब्बास के साथ फोटो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी एक कला की तरह थी, जिसे देखने में बहुत मजा आता था. बहुत ही कम लोग ऐसी बल्लेबाजी कर पाते थे. मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह जल्द ठीक हो जाएं.’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्म्द हफीज ने भी ट्वीट कर जहीर अब्बास की जल्दी रिकवरी के लिए दुआ की.


एशिया के ब्रैडमैन के नाम से मशहूर हैं अब्बास

अब्बास ने 1969 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अपने करियर में अब्बास ने 78 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 5062 रन स्कोर किए. वहीं 62 वनडे मैचों में उन्होंने 47.62 की एवरेज से 2572 रन स्कोर किए. वहीं अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड अद्वित्तीय है. उन्होंने 459 मैचों में 768 पारियां खेलीं जिसमें 51.54 की एवरेज से 34,843 रन उनके बल्ले से निकले. अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 108 शतक और 158 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनके इस शानदार रिकॉर्ड की वजह से उन्हें एशिया के ब्रैडमैन के नाम से भी जाना जाता है.


आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जहीर अब्बास

वर्ष 2020 में अब्बास को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उनके साथ पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी. अब्बास साल 1983 से 1984 तक पाकिस्तान के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने 14 टेस्ट और 13 वनडे में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी संभाली. रिटायरमेंट के बाद अब्बास एक टेस्ट और तीन वनडे में मैच रेफरी की भूमिका भी निभा चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share