'किसी को नहीं पड़ी थी मैं...', न्यूजीलैंड का दिग्गज आईपीएल को लेकर हुआ भावुक, जानिए क्या-क्या कह दिया

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और इसके पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकलम ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक बनाया था.

Profile

Shakti Shekhawat

ब्रेंडन मैकलम (बीच में) को न्यूजीलैंड के आक्रामक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है.

ब्रेंडन मैकलम (बीच में) को न्यूजीलैंड के आक्रामक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है.

Highlights:

ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की है.

ब्रेंडन मैकलम अभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम को आईपीएल को पहले मैच से ही यादगार और ऐतिहासिक बनाने का क्रेडिट दिया जाता है. लेकिन इस दिग्गज का मानना इससे अलग है. मैकलम का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंद में 158 रन की पारी ने उनका जीवन बदल दिया. इसके चलते उन्हें पहचान मिली और लोग जानने लगे. उन्होंने कहा कि उस अद्भुत पारी के जरिए ही उन्हें बैजबॉल की प्रेरणा मिली. आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और इसके पहले ही मैच में मैकलम ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक बनाया था. इस पारी ने तहलका मचा दिया था और पहले मैच से ही आईपीएल को क्रिकेट के दीवानों के दिलों में बैठा दिया.

 

आरसीबी के एक कार्यक्रम में 42 साल के मैकलम ने अपनी उस पारी को याद किया. उन्होंने कहा कि वह अभी अपनी उस जिंदगी बदलने वाली पारी के सपने देखते हैं. मैकलम ने कहा, 'मैं उस पल का सपना इसलिए देखता हूं क्योंकि इसने वास्तव में मेरी जिंदगी बदल दी. मैं न्यूजीलैंड का महज एक क्रिकेटर था जहां वास्तव में कोई नहीं जानता कि आप क्या करते हैं, कहां से आते हैं या क्या कर सकते हैं. लेकिन उस दिन ने मुझे जिंदगी बदलने का प्लेटफॉर्म और मौका दिया.'

 

बैजबॉल की भारत में होगी परीक्षा

 

मैकलम अभी इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं. वे अगले महीने से टीम के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेंगे. इस सीरीज में मैकलम के बैजबॉल यानी आक्रामक तरीके से खेलने की परीक्षा भी है. 'बैजबॉल’ ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के आयाम को बदल दिया है. बैजबॉल का अर्थ है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की वह शैली जिसमें बल्लेबाजी टीम बेहद आक्रामक अंदाज में खेलकर अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास करती है.

 

‘बैजबॉल’ शब्द मैकुलम के उपनाम ‘बैज’ और उनकी आक्रामक रणनीति के आधार पर गढ़ा गया है. इस शब्द को ‘कोलिन्स शब्दकोश’ में भी जगह मिली है. इंग्लैंड को अगले साल 25 जनवरी से हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है और सीरीज के दौरान स्पिन की अनुकूल पिचें मिलने की उम्मीद है.

 

भारत से खेलने के बारे में मैकलम ने कहा, ‘भारत में होने वाले पांच टेस्ट में हमें बेहद अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी. मैं इसे लेकर रोमांचित हूं क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और मेरा मानना है कि अपनी परिस्थितियों में भारत सर्वश्रेष्ठ है. यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी.’

 

ये भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर के बाद IPL फ्रेंचाइजी ने शाहीन अफरीदी को किया ट्रोल, जानें पूरा मामला
IND vs AUS टी20 सीरीज में कमाल करने वाले इन 4 खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स कर सकते हैं चर्चा, टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकती है जगह
नीरज चोपड़ा की बात मानकर अपनी रफ्तार और बढ़ा सकते हैं जसप्रीत बुमराह! ओलिंपिक चैंपियन ने स्‍टार गेंदबाज को दी सलाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share