ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत दौरे पर है. मुंबई में बीते दिनों अपने कॉन्सर्ट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह का वीडियो दिखाने के बाद अब कोल्डप्ले ने अहमदाबाद कॉन्सर्ट में उन्हें ट्रिब्यूट दिया. कोल्डप्ले ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुमराह के ऑटोग्राफ वाली टीम इंडिया की जर्सी के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया. इस दौरान बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन का परफॉर्मेंस के बीच दर्द भी निकलकर बाहर आ गया.इस दौरान बुमराह को बड़ी स्क्रीन पर क्रिस मार्टिन के साथ दिखाया गया, जो तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए गाना गा रहे थे. उन्होंने गाया-
ADVERTISEMENT
जसप्रीत, मेरा खूबसूरत भाई. क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज. हमें यह देखकर मजा नहीं आता कि आप लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को तहस-नहस कर रहे हो.
बुमराह के लिए मार्टिन के इस गाने को सुनकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जोश हाई हो गया. इसके ठीक बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करते हुए बुमराह का एक और वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया. अपने भारत दौरे के दौरान कोल्डप्ले ने भारतीय स्टार तेज गेंदबाज की कई बार तारीफ की. बुमराह ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा था-
इससे मुझे स्माइल आ गई. मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शानदार माहौल (जो मैंने यहाँ देखा है) और इससे भी ज्यादा खास बात, जिसका ज़िक्र किया जाना चाहिए.
इससे पहले बैंड ने ड्रम पर खींची गई क्रिकेट गेंद की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था-
मुझे लगता है कि जसप्रीत को भी इस खराब तरीके से गेंद से गेंदबाजी करने में दिक्कत होगी, मगर कम से कम यह लगभग गोलाकार है. इस अद्भुत स्टेडियम में आना और अहमदाबाद में पहली बार परफॉर्म करना खुशी की बात है
अहमदाबाद से पहले कोल्डप्ले ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शो किया था, जिसमें मार्टिन ने मजाक में कहा था कि बुमराह मंच के पीछे हैं और चाहते हैं कि वह परफॉर्में को 15 मिनट के लिए रोक दें ताकि वह उन्हें गेंदबाजी कर सकें.
ये भी पढ़ें-