Rinku Singh & Priya Saroj Wedding: रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी सांसद के साथ की सगाई! जानिए कौन है उनकी मंगेतर?

Rinku-Priya Wedding News: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज के साथ उनकी सगाई हुई है. बताया जाता है कि सगाई समारोह कुछ दिन पहले हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

रिंकू सिंह अगले सप्ताह से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे.

रिंकू सिंह करीब डेढ़ साल से भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं.

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वह पहली बार सांसद चुनी गई हैं

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज के साथ उनकी सगाई हुई है. बताया जाता है कि सगाई समारोह कुछ दिन पहले हुआ. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. रिंकू सिंह अगले सप्ताह से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे. वे करीब डेढ़ साल से भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. वहीं प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वह पहली बार सांसद चुनी गई हैं और अभी सबसे नौजवान सांसद हैं.

प्रिया के पिता तूफानी सरोज बड़े नेता हैं. वह तीन बार के सांसद रहे हैं और वर्तमान में विधायक हैं. प्रिया ने बीजेपी के बीपी सरोज को 35850 वोट से लोकसभा चुनाव में हराया था. उन्होंने नई दिल्ली की एयर फॉर्स गोल्डन जुबिली इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली.
 

प्रिया सरोज की संपत्ति

 

प्रिया सरोज ने लोक सभा चुनावों के वक्त जो चुनाली हलफनामा दिया था उसके अनुसार उनके पास 11.25 लाख रुपये की संपत्ति बताई थी. इसके तहत 75 हजार रुपये नकद थे जबकि बैंक में 10.18 लाख रुपये जमा थे. उनके पास 32 हजार रुपये से ज्यादा कीमत का सोना भी है.

रिंकू सिंह का करियर

 

भारत के लिए दो वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके रिंकू की गिनती कमाल के बल्लेबाजों में होती है. घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नाम कमाया और भारतीय टीम में जगह बनाई. वनडे में उनके नाम 27.50 की औसत से 55 और टी20 इंटरनेशनल में 46.09 की औसत व 165.14 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए.

रिंकू सिंह ने खरीदा था 3.5 करोड़ रुपये का मकान

 

रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता ने 13 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया. इससे पहले उनकी आईपीएल सैलरी 55 लाख रुपये की थी. उन्होंने हाल ही में अलीगढ़ में बड़ा मकान खरीदा था. इसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घर 500 गज का बताया जाता है जिसमें रुफटॉप बार भी है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share