IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्‍गर बने कप्‍तान, अपने आखिरी टेस्‍ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान

टेंबा बावुमा भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह डीन एल्‍गर को साउथ अफ्रीकी टीम का कप्‍तान बनाया गया, जो अपने करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज खेल रहे हैं 

Profile

किरण सिंह

डीन एल्‍गर ने पहले टेस्‍ट में शानदार पारी खेली थी

डीन एल्‍गर ने पहले टेस्‍ट में शानदार पारी खेली थी

Highlights:

अपने फेयरवेल टेस्‍ट में कप्‍तानी करेंगे डीन एल्‍गर

टेंबा बावुमा चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्‍ट से बाहर

सीरीज के पहले मुकाबले में लगी थी चोट

साउथ अफ्रीका के नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा (temba bavuma) चोट की वजह से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में डीन एल्‍गर (Dean Elgar) दूसरे और आखिरी टेस्‍ट में टीम की कमान संभाल लेंगे. एल्‍गर के लिए ये करियर का सबसे यादगार और खास मुकाबला होने वाला है, क्‍योंकि दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है और 3 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे मैच में उसकी नजर सीरीज जीत पर होगी. केपटाउन टेस्‍ट एल्‍गर के करियर का आखिरी मुकाबला होगा. उन्‍होंने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था. 


बावुमा पहले टेस्‍ट के पहले दिन फील्डिंग के वक्‍त चोटिल हो गए थे. स्‍कैन में हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन का खुलासा होने के बाद वो आगे नहीं खेले. उनके मैदान से बाहर जाने के बाद एल्‍गर ने कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली और सेंचुरियन में टीम  को पारी और 32  रन से बड़ी जीत दिलाई. एल्‍गर प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने पहले टेस्‍ट में शानदार शतक लगाया था. वो सेंचुरियन में दोहरे शतक से चूक गए. एल्‍गर ने 185 रन की पारी खेली. दूसरे टेस्‍ट के लिए जुबैर हमजा ने बावुमा को रिप्‍लेस किया.

 

एल्‍गर के पास कप्‍तानी का काफी अच्‍छा अनुभव है. वो पहले भी साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभाल चुके हैं. जिसके भारत का पिछला साउथ अफ्रीका दौरा था. 2021-2022 टेस्‍ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम 0-1 से पिछड़ गई थी, मगर इसके बाद टीम ने शानदार कमबैक किया और 2-1 से जीत हासिल की. 
 

ये भी पढ़ें

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share