भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उन्होंने अपना 152वां विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी
श्रीलंका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड विकेट उस मैच में आया जिसमें भारत ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर घरेलू सीरीज 5-0 से जीत ली. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 160 रन पर 7 विकेट खोकर रुक गई. दीप्ति ने इस मैच में निलक्षिका सिल्वा को आउट करके अपना खास विकेट हासिल किया.
तीसरे टी20 में की थी बराबरी
पिछले हफ्ते खेले गए तीसरे टी20 में दीप्ति ने शट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उस मैच में कविशा दिलहारी को आउट करके उन्होंने 3 विकेट लिए थे. उस दिन दीप्ति टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली खिलाड़ी बनीं, चाहे पुरुष हो या महिला, जिनके नाम 1000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट हैं. दीप्ति ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1100 से अधिक रन बनाए हैं. उनकी औसत 23.40 है और स्ट्राइक रेट 104.26. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.
तीसरे मैच में ही दीप्ति ने 18 रन देकर 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की महान खिलाड़ी एलिस पेरी को पीछे छोड़ दिया था. अब सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट को मिलाकर दीप्ति के नाम 273 मैचों में 334 विकेट हैं. उनसे आगे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की नेट सिवर ब्रंट (335 विकेट) और भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (355 विकेट).
वनडे क्रिकेट में भी दीप्ति शानदार हैं. वहां वे 162 विकेट लेकर दुनिया में आठवें और भारत में झूलन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 121 मैच खेले हैं, औसत 27.32 रखा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 6 विकेट है. इसके अलावा तीन बार 4 विकेट और चार बार 5 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में दीप्ति ने सिर्फ 5 मैच खेले हैं, लेकिन 20 विकेट ले लिए. उनका औसत 18.10 है. इसमें एक बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट भी शामिल हैं. दीप्ति हर फॉर्मेट में लगातार कमाल कर रही हैं.
साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में इन दो टीमों ने जीता है सबसे कम अंतर से मुकाबला
ADVERTISEMENT










