7 मैच में 3 शतक और 6 फिफ्टी! 24 साल के भारतीय बल्लेबाज की धमाचौकड़ी, लगाया रनों का अंबार

ध्रुव जुरेल लगातार इंडिया ए के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मुकाबले में लगातार दूसरी पारी में शतक बनाया और भारतीय टीम को मुसीबत से बचाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान ध्रुव जुरेल

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल इंडिया ए के लिए एक साल में तीन शतक और 6 फिफ्टी लगा चुके हैं.

ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का इंडिया ए के लिए जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक लगाया. ध्रुव जुरेल ने 170 गेंद में 15 चौकों व एक छक्के से 127 रन की नाबाद पारी खेली. इससे इंडिया ए ने दूसरी पारी सात विकेट पर 382 रन बनाकर घोषित कर दी. जुरेल के अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 65 और हर्ष दुबे ने 84 रन की पारी खेली. इससे इंडिया ए ने साउथ अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य रखा.

नया नियम! पहले ओवर में बाउंड्री से बाहर जाकर गिरी गेंद को घर ले जा सकेंगे दर्शक

जुरेल ने पहली पारी में नाबाद 132 रन बनाए थे. वे अकेले ही पहली पारी में चले और इससे इंडिया ए ने 255 रन बनाए. दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की हालत अच्छी नहीं थी. पांच विकेट 116 रन पर गिर चुके थे और पंत रिटायर्ड हर्ट हो गए तब जुरेल ने फिर से खूंटा गाड़ा. उन्होंने दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 300 तक पहुंचाया. 116 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के से 84 रन बनाकर दुबे आउट हो गए. तब पंत फिर से बैटिंग को आए. जुरेल ने इस दौरान 159 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. वहीं पंत ने तेजी से रन जुटाए और 48 गेंद में फिफ्टी ठोकी. वह 54 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से 65 रन बनाकर आउट हुए. मगर तब तक टीम इंडिया 382 रन बना लिए और उसकी बढ़त 400 पार हो गई.

जुरेल का इंडिया ए के लिए जोरदार प्रदर्शन

 

जुरेल ने लगातार इंडिया ए के लिए कमाल का खेल दिखाया है. वे पिछले एक साल में सात मुकाबले इस टीम की तरफ से खेल चुके हैं और तीन शतक व छह फिफ्टी लगाई है. इंडिया ए के लिए उनकी रन बनाने की औसत 70 से ऊपर की है. कुल नौ मैच उन्होंने इस टीम के लिए खेले हैं. जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक लगाने से पहले सितंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 1, 56 और 140 रन बनाए. इससे पहले जून 2025 में इंग्लैंड ए के सामने उसके घर में 94, 53, 52 और 28 रन बनाए. वहीं अक्टूबर-नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 80 और 68 रन की पारी खेली.

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल खेल पाएंगे साथ-साथ

 

जुरेल ने इस प्रदर्शन के जरिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की भारतीय प्लेइंग इलेवन के लिए दावा मजबूत किया है. वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में खेले थे और उन्होंने शतक भी लगाया था. लेकिन तब पंत उपलब्ध नहीं थे. अब पंत वापस आ चुके हैं और वे ही मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.

अन्वय द्रविड़ ने छठे नंबर पर उतरकर बरपाया कहर, चौके-छक्कों की बारिश से मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share