ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक बचाई लाज, साउथ अफ्रीका ने ऋषभ पंत वाली इंडिया ए को 255 पर समेटा

Dhruv Jurel : साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ध्रुव जुरेल

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए के लिए ठोक शतक

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को खदेड़ा

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ए की टीम भारत दौरे पर है. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा फर्स्ट क्लास मैच बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में शुरू हुआ. इसके पहले दिन इंडिया ए के लिए केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल फ्लॉप निकले तो ध्रुव जुरेल ने लाज बचाई. जुरेल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया ए ने 86 पर पांच विकेट गिरने के बाद पहले दिन के अंत तक पहली पारी में ऑलआउट होने तक 255 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज तियान वैन वुरेन ने झटके.

राहुल, साई और ऋषभ पंत निकले फ्लॉप

बेंगलुरु के मैदान में इंडिया ए की टीम पहले बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही. ओपनिंग करने आए केएल राहुल 40 गेंद में 19 रन तो अभिमन्यु ईश्वरन शून्य, साई सुदर्शन 17 रन, देवदत्त पडिक्कल सिर्फ पांच रन तो कप्तान ऋषभ पंत भी 20 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर चलते बने. जिससे इंडिया ए के एक समय 86 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे.

ध्रुव जुरेल ने कितने रन बनाए ?

86 रन पर पांच विकेट के बाद ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने उतरे तो हर्ष दुबे ने 14 रन बनाकर क्रीज पर टिकना चाहा लेकिन तभी चलते बने. इसके बाद आकाशदीप शून्य तो कुलदीप यादव ने जुरेल का साथ निभाया. जूरेल ने शतक पूरा किया तो कुलदीप 20 रन जबकि 15 रन बनाकर सिराज चलते बने. वहीं नंबर-11 पर आने वाले प्रसिद्ध कृष्णा एक भी रन नहीं बना सके. जिससे ध्रुव जुरेल 175 गेंद में 12 चौके और चार छक्के से 132 रन बनाकर नाबाद लौटे तो इंडिया ए ने पहली पारी में 255 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए चार विकेट लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज तियान वैन वुरेन ने दो-दो विकेट त्शेपो मोरेकी और प्रेनेलन सुब्रायेन ने चटकाए.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : सुंदर और अक्षर की फिरकी से जीती टीम इंडिया, 168 रन के चेज में ऑस्ट्रेलिया ने घर में किया सरेंडर

महिला टीम इंडिया के हर सदस्य को टाटा मोटर्स गिफ्ट करेगी ये स्पेशल SUV

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share