दिनेश कार्तिक ने रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में की फिर वापसी, इस टीम के बनाए गए कप्तान, जानें कहां खेलेंगे मैच

दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. कार्तिक हांग कांग सिक्सेस खेलेंगे जहां उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

RCB की ट्रेनिंग के दौरान दिनेश कार्तिक

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक की फिर क्रिकेट में वापसी हुई है

कार्तिक को हांग कांग सिक्सेस में भारत का कप्तान बनाया गया है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की क्रिकेट में वापसी हो रही है. कार्तिक हांग कांग सिक्सेस में खेलेंगे जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से होगी. कार्तिक ने साल 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. फिलहाल वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच हैं. वहीं इससे पहले उन्होंने SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए भी खेला था.

IND vs BAN T20I Head to Head Record: भारत टी20 में एक बार बांग्लादेश से हारा, एशिया कप में रहा अपराजित, जानिए दोनों की टक्कर का पूरा लेखा-जोखा

कार्तिक के पास काफी ज्यादा अनुभव है और धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस टूर्नामेंट में भी वो खूब चौके- छक्के उड़ाएंगे. हांग कांग ने एक्स पर इसका ऐलान किया.

हांग कांग सिक्सेस का पोस्ट

हांग कांग सिक्सेस ने एक्स पर कहा कि, हमें गर्व है कि दिनेश कार्तिक को हांग कांग सिक्सेस 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके इंटरनेशनल अनुभव, कुशल नेतृत्व और शानदार बल्लेबाजी से वे टूर्नामेंट में मोटिवेशन और जोश लाएंगे. उन्हें साइन करना सिक्सेस की भावना को दर्शाती है जो निडर, मनोरंजक और विश्वस्तरीय है. 7 से 9 नवंबर तक हांग कांग में क्रिकेट के इस ग्लोबल उत्सव में हमारा साथ दें.

दिनेश कार्तिक का रिएक्शन

दिनेश कार्तिक ने इस खबर पर रिएक्शन दिया और कहा कि हांग कांग सिक्सेस में भारतीय टीम का नेतृत्व करना बहुत बड़ा सम्मान है. "हांग कांग सिक्सेस जैसे ऐतिहासिक और मशहूर टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं उन खिलाड़ियों का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं जिनके नाम शानदार रिकॉर्ड हैं. हम मिलकर फैंस के लिए खुशी लाने और निडर, मनोरंजक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे."

कार्तिक के साथ, आर अश्विन भी हांग कांग सिक्सेस में खेलेंगे. यह अश्विन का आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. भारत इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, क्योंकि 2024 में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम पहले चरण में हारकर बाहर हो गई थी और सभी मैच हार गई थी.

आर अश्विन को लेने के लिए बिग बैश में मची होड़, चार क्लब ने दिखाई रुचि, वॉर्नर की टीम और डिफेंडिंग चैंपियन रेस में सबसे आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share