IND vs ENG: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन दो धुरंधरों की छह महीने बाद वापसी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इसका आगाज 16 जुलाई से साउथैम्टपन में होगा और आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Natalie Sciver-Brunt

Story Highlights:

इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में भी नेट सिवर ब्रंट को ही कप्तान रखा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टी20 सीरीज खेली जा रही है.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड वनडे स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. 16 जुलाई से 22 जुलाई तक होने वाली सीरीज के नेट सिवर ब्रंट को ही इंग्लैंड महिला टीम का कप्तान बना गया है. वह दो मैचों के बाद ग्रोइन इंजरी के चलते भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गई. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाएंगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 16 जुलाई को साउथैम्टन में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 19 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा 22 को चेस्टर ली स्ट्रीट में है.

दिनेश कार्तिक का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि लोगों को लगता है... 

इंग्लैंड ने स्पिनर सॉफी एकलेस्टन और बल्लेबाज माया बूचियर को इस सीरीज के लिए शामिल किया है. दोनों छह महीने बाद वनडे स्क्वॉड में आई है. एकलेस्टन और बूचियर ने आखिरी बार जनवरी 2025 में वनडे खेला था. एकलेस्टन जून में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की रेस में थी लेकिन चोट की वजह से दूर रही थी. उनकी वापसी के बाद सारा ग्लेन को बाहर जाना पड़ा है. बूचियर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए इंग्लिश टीम में वापसी की थी. अब उन्हें वनडे में भी जारी रखा गया है.

इंग्लिश कोच ने टीम इंडिया को सराहा

 

इंग्लैंड की हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खेल को सराहा. उन्होंने कहा, भारत ने टी20 सीरीज के दौरान हमें पीछे रखा. हमें पता है कि वे ऐसा करेंगे और हमनें तीन मैचों से अभी तक टीम को लेकर काफी सीखा है. कुछ अच्छे मौके आए हैं लेकिन हमारी टीम अभी बदलाव के दौर में है और जो चीजें में हम अच्छी कर रहे हैं उन्हें लगातार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. वनडे में इसकी जरूरत होगी.

इंग्लैंड महिला वनडे स्क्वॉड

 

नेट सिवर ब्रंट (कप्तान), एम आर्लोट, सॉफिया डंकली, एम्मा लैंब, टैमी ब्यूमॉन्ट (विकेटकीपर), एमी जॉन्स (विकेटकीपर), माया बूचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सॉफी एकलेस्टन, लॉरेन फिलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल.

भारतीय महिला वनडे स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

इंग्लैंड के खिलाफ क्या लॉर्डस टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? जानें तीसरे टेस्ट से भी क्यों हो सकती है स्पिनर की छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share