NZ vs ENG: इंग्लैंड वनडे में बैटिंग करना भूला, न्यूजीलैंड के सामने फिर फजीहत, तोड़ा बांग्लादेश का 37 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बल्लेबाज न्यूजीलैंड की धरती पर एक के बाद लगातार तीन मैचों में घुटने टेक चुके हैं. उसके टॉप चार बल्लेबाज को बुरी तरह से नाकाम रहे और इनके चलते इंग्लिश टीम ने घटिया रिकॉर्ड बना दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

england batters

Story Highlights:

इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाज न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में कुल 84 रन बना सके.

बेन डकेट, जैमी स्मिथ जैसे बल्लेबाज तो बुरी तरह से एक्सपोज हो गए.

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम का वनडे फॉर्मेट में घटिया प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड के सामने वनडे सीरीज गंवाने के बाद आखिरी मुकाबले में भी उसकी बैटिंग ने घुटने टेक दिए. हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट का एक घटिया और अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हो गया. 

वेलिंगटन में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाज 44 के कुल स्कोर पर निपट गए. इसके साथ ही सीरीज के तीनों मैच में इंग्लिश टीम के टॉप चार बल्लेबाज कुल मिलाकर 84 रन ही बना सके. यह पुरुष वनडे क्रिकेट की किसी एक सीरीज या टूर्नामेंट में कम से कम तीन बार बैटिंग करने के बाद सबसे कम रनों का आंकड़ा है. इससे पहले इससे कमजोर प्रदर्शन बांग्लादेश के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 1988 एशिया कप किया था और केवल 89 रन बना सके थे.

NZ vs ENG आखिरी वनडे में कितने पर निपटे इंग्लिश बल्लेबाज

 

न्यूजीलैंड के सामने तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड के ओपनर जैमी स्मिथ पांच और बेन डकेट आठ रन बना सके. तीसरे नंबर पर आए जो रूट दो और कप्तान ब्रूक जो चौथे नंबर पर खेल रहे थे वे छह रन बनाकर आउट हो गए. इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 31 हो गया. 

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में हालात इससे थोड़े ही बेहतर थे. तब स्मिथ 13, डकेट 1, रूट 25 और जैकब बेथेल 18 रन बनाकर आउट हुए थे. माउंट मोंगनुई में पहले वनडे में स्मिथ 0, डकेट 2, रूट 2 और बेथेल 2 रन बना सके थे. 

न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाजों ने कितने-कितने रन बनाए

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैच में स्मिथ ने कुल 18, डकेट ने 11, रूट 29 और बेथेल 31 रन बना सके. ब्रूक पहले दो वनडे में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने पहले वनडे में 135, दूसरे में 34 और तीसरे में छह रन बनाए. उनके नाम इस सीरीज में कुल 175 रन रहे.

इंग्लैंड के बैटिंग में इस तरह के घटिया प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने सीरीज बड़े आराम से अपने नाम कर ली. कीवी टीम ने पहला मैच चार विकेट और दूसरा पांच विकेट से जीता.

IND vs SA World Cup Final के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share