पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि श्रेयस अय्यर अंत में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे लेकिन ऐसा शुभमन गिल के साथ लड़ाई के बिना नहीं होगा. तिवारी ने दावा किया कि हेड कोच गौतम गंभीर, अय्यर की तुलना में गिल को अधिक पसंद करते हैं, भले ही मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बाद अय्यर कप्तानी के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन गिल और अय्यर के बीच कप्तानी को लेकर अंत में जंग होनी तय है.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर विराट कोहली ने 2 दिन बाद दिया रिएक्शन, बोले- पुज्जी तुमने मेरा काम...
गिल को पसंद करते हैं गंभीर
गिल को भारत की 2025 एशिया कप टीम में उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है. वहीं श्रेयस को न तो टीम में और न ही रिजर्व में जगह मिली है. IPL 2025 में दोनों ने एक जैसा ही प्रदर्शन किया लेकिन अय्यर अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टी20 टूर्नामेंट में श्रेयस के लिए कोई जगह नहीं थी. हालांकि कहा जा रहा है कि अय्यर को भविष्य में वनडे कप्तान के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन गिल वहां भी उप-कप्तान बने हुए हैं.
तिवारी ने क्रिकट्रैकर से कहा कि, “मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अंत में भारतीय टीम का कप्तान बनेंगे, और वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्व करेंगे.'' साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें शुभमन गिल के साथ कप्तानी की इस जंग में हिस्सा लेना होगा क्योंकि मौजूदा कोच गौतम गंभीर को शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर से ज्यादा पसंद हैं. ऐसे में देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.''
अय्यर को इतना ज्यादा क्रेडिट नहीं मिला
तिवारी ने यह भी दोहराया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जब अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL 2024 जीता तो उन्हें टीम की सफलता के लिए श्रेय नहीं मिला. तिवारी ने गंभीर पर भी निशाना साधा और कहा कि सारा श्रेय केवल एक व्यक्ति को दिया गया. तिवारी ने बताया कि, “2024 में, KKR अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. पीआर मशीनरी ने इस तरह काम किया कि सारा श्रेय टीम के केवल एक व्यक्ति को दिया गया. मुझे लगता है कि उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए थी, साथ ही चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण को भी. वे सहयोगी स्टाफ थे, जबकि वह मैदान पर फैसला लेने वाला नेता था.''
बता दें कि अय्यर ने केकेआर को IPL 2024 जिताया और इस साल की शुरुआत में पंजाब किंग्स को IPL इतिहास में उनकी दूसरी फाइनल तक पहुंचाया.
'ब्रोंको टेस्ट रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ देगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT