Teachers Day : टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने अपने गुरु के साथ तस्वीर की शेयर, कहा - आप पर क्या बीती...

Teachers Day : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीचर्स डे के मौके पर अपने कोच संजय भारद्वाज के साथ शेयर की शानदार तस्वीर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India head coach Gautam Gambhir during a nets session

गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने टीचर्स डे पर किया स्पेशल पोस्ट

एशिया कप में व्यस्त हैं गंभीर

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 के लिए जहां दुबई पहुंच चुके हैं. वहीं भारत में मनाये जाने वाले टीचर्स डे के मौके पर गौतम गंभीर ने अपने कोच के साथ एक तस्वीर शेयर करके शानदार पोस्ट किया. जिस पर सभी फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. गंभीर अब टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में एशिया कप 2025 का खिताब जिताना चाहेंगे.

गौतम गंभीर ने क्या पोस्ट किया ?

भारत में हर साल पांच सितंबर के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के स्पेशल मौके पर शिक्षक दिवस 2025 मनाया जाता है. इस दिन सभी अपने टीचर्स या फिर गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं. इस कड़ी में गौतम गंभीर ने अपने बचपन के कोच संजय भारद्वाज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुये लिखा कि अब मुझे पता चला कि इतने सालों की कोचिंग के दौरान आप पर क्या बीती. हैप्पी टीचर्स डे!

साल 2027 तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे गंभीर

गौतम गंभीर जबसे टीम इंडिया के कोच बने हैं. तबसे टेस्ट क्रिकेट में भारत के खराब प्रदर्शन उनको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. जबकि खिलाड़ियों के साथ भी वह काफी समय बिताते हैं और हर एक पहलू पर काम कर रहे हैं. गंभीर ने बतौर कोच अपने पहले कार्यकाल के अनुभव को शेयर किया है. गंभीर ने साल 2024 में राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया के कोच का पद संभाला. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत हासिल करते हुए साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

T20 Asia cup में इस गेंदबाज के नाम सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड, मगर फिर भी इस बार क्‍यों नहीं मिला मौका?

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अंग्रेजों को घर में घुसकर धोया, मैथ्यू ब्रीट्जके के 85 रन के दम पर दूसरे मैच में मारी बाजी, 27 साल में पहली बार इंग्‍लैंड में जीती वनडे सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share